{"_id":"68822e9bd8830c634404ec0a","slug":"gwalior-ruckus-outside-cinema-hall-after-watching-saiyaara-movie-fierce-fight-between-youths-over-girlfriend-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior: सैयारा फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर हंगामा, गर्लफ्रेंड को लेकर युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior: सैयारा फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल के बाहर हंगामा, गर्लफ्रेंड को लेकर युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Thu, 24 Jul 2025 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Gwalior News: ग्वालियर में सैयारा फिल्म देखने के बाद एक सिनेमा हॉल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां गर्लफ्रेंड को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूरे देश की तरह ग्वालियर में भी फिल्म सैयारा को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि इस उत्साह ने रविवार को एक मॉल में उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब फिल्म देखकर बाहर निकले दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे राहगीरों ने मौके पर रिकॉर्ड किया था।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- Sagar News: लगातार 16 घंटे की बारिश से बीना शहर जलमग्न, बाजार और कॉलोनियों में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, मामला ग्वालियर के एक बड़े मॉल स्थित सिनेमा हॉल का है, जहां दोनों युवक फिल्म देखने पहुंचे थे। चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही फिल्म समाप्त हुई और दर्शक बाहर निकले, वैसे ही दोनों युवकों के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि विवाद एक युवती को लेकर था, जो दोनों में से किसी एक की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।
मारपीट की यह घटना वहां मौजूद लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गई। शुरुआत में लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक एक-दूसरे पर हाथापाई पर उतर आए। कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया, जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- Ujjain News: सिंहस्थ 2028 की तैयारियां, मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी दुकानों पर चला बुलडोजर; अब यह होगा
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।