{"_id":"691316466f4d7af6250f85a1","slug":"mbbs-student-dies-after-falling-from-hostel-building-family-alleges-ragging-investigation-underway-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3616341-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: हॉस्टल बिल्डिंग से गिरकर MBBS छात्र की मौत, परिजनों ने जताई रैगिंग की आशंका, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: हॉस्टल बिल्डिंग से गिरकर MBBS छात्र की मौत, परिजनों ने जताई रैगिंग की आशंका, जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 05:52 PM IST
सार
हॉस्टल की पहली मंजिल से गिरकर एमबीबीएस के छात्र की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने रैगिंग या हत्या की आशंका जताई है।
विज्ञापन
हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरा एमबीबीएस छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के रविशंकर हॉस्टल में सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक 21 वर्षीय MBBS छात्र की मौत हो गई। छात्र फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिरा, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जेएएच अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
मृतक की पहचान यशराज उइके, निवासी घोड़ाडोंगरी, बैतूल के रूप में हुई है। वह हाल ही में नीट परीक्षा पास करने के बाद एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में दाखिल हुआ था और करीब 20 दिन पहले ही ग्वालियर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब पौने दस बजे की है। उस समय छात्र का रूम पार्टनर प्रवीण सहरिया कमरे के अंदर था, जबकि यशराज बाहर ओपन एरिया में था। अचानक वह फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गया लेकिन उसके रूम पार्टनर को पता नहीं चला। नीचे ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने गिरने की तेज आवाज सुनी और जब पोर्च में पहुंचे तो छात्र बेहोश पड़ा था।
गार्ड कपिल कुमार ने तत्काल वार्डन और अन्य छात्रों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल भिजवाया लेकिन इंटरनल इंजरी के कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक की रिश्ते की बहन सुषमा जो कि मुरैना में नर्स हैं, ग्वालियर पहुंचीं और उन्होंने हत्या या रैगिंग के कारण मौत का शक जताया। उनका कहना था कि मेरा भाई आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। यदि वह गिरा था, तो शरीर पर लगी चोटों से खून क्यों नहीं निकला? जरूर कुछ गड़बड़ हुई है। परिवार ने आरोप लगाया कि छात्र को रैगिंग का शिकार बनाया गया था, हालांकि पुलिस द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: Indore: राम मंदिर चंदे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में 27 नंवबर को सुनवाई, दिग्विजय रखेंगे पक्ष
पुलिस को जांच के दौरान छात्र का मोबाइल फोन हॉस्टल की छत पर मिला, जबकि वह फर्स्ट फ्लोर से गिरा बताया जा रहा है। साथ ही यह भी सामने आया कि जिस रूम में छात्र रह रहा था, वह अभी औपचारिक रूप से उसे अलॉट नहीं हुआ था। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए पुलिस रैगिंग, हादसा या आत्महत्या जैसी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि यह आत्महत्या, हादसा या कुछ और है, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। इधर गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने कहा कि छात्र को गिरने के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और जांच जारी है।
पुलिस अब रूम पार्टनर, अन्य छात्रों और हॉस्टल वार्डन से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि घटना के समय की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेएएच अस्पताल में रखा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।