{"_id":"69798c46bb6f6d1e1704174e","slug":"overnight-rain-and-hailstorm-lashed-gwalior-chambal-region-destroying-standing-crops-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3887409-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद, किसानों की चिंता बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश के साथ ओलावृष्टि, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद, किसानों की चिंता बढ़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम के अचानक बदले रुख से ग्वालियर-चंबल अंचल के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन के साथ-साथ किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी रबी फसलों पर नुकसान का खतरा मंडराने लगा है।
ओलावृष्टि से खड़ी फसल बर्बाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर-चंबल अंचल के गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
श्योपुर में बारिश और ओलावृष्टि
श्योपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और इसके बाद तेज बारिश व ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बहने लगा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच अचानक पड़े ओलों ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है।
ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य रबी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कई गांवों से फसलों के झुकने और टूटने की खबरें सामने आई हैं, जिससे किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरने का डर सता रहा है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में सुतली बम फैक्टरी का भंडाफोड़: 2000 किलो विस्फोटक बरामद, आरोपी फरार; पुलिस की जांच जारी
मुरैना में सरसों की फसल को नुकसान
मुरैना जिले में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। कैलारस शहर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलों की मार से सरसों की फलियां टूट गईं और फसल जमीन पर गिर गई। कई गांवों में किसानों ने फसल खराब होने की सूचना प्रशासन को देने की बात कही है।
भिंड, गुना और अशोकनगर में भी असर
इसके अलावा भिंड, गुना और अशोकनगर जिलों में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों के खराब होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।
अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। अशोकनगर शहर और आसपास के इलाकों में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Trending Videos
श्योपुर में बारिश और ओलावृष्टि
श्योपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और इसके बाद तेज बारिश व ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया। कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बहने लगा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच अचानक पड़े ओलों ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों, चना सहित अन्य रबी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। कई गांवों से फसलों के झुकने और टूटने की खबरें सामने आई हैं, जिससे किसानों को अपनी मेहनत पर पानी फिरने का डर सता रहा है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में सुतली बम फैक्टरी का भंडाफोड़: 2000 किलो विस्फोटक बरामद, आरोपी फरार; पुलिस की जांच जारी
मुरैना में सरसों की फसल को नुकसान
मुरैना जिले में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। कैलारस शहर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ओलों की मार से सरसों की फलियां टूट गईं और फसल जमीन पर गिर गई। कई गांवों में किसानों ने फसल खराब होने की सूचना प्रशासन को देने की बात कही है।
भिंड, गुना और अशोकनगर में भी असर
इसके अलावा भिंड, गुना और अशोकनगर जिलों में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों के खराब होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।
अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। अशोकनगर शहर और आसपास के इलाकों में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

कमेंट
कमेंट X