सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Gwalior News: Fake liquor worth Rs 4 crore recovered from Congress leader's farmhouse

Gwalior News: कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से मिली 4 करोड़ रुपये की नकली शराब, महिला सहित पांच आरोपी पकड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Mon, 27 Oct 2025 11:04 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस को मिले दस्तावेजों से पता चला कि यह फैक्ट्री बीते तीन महीने से चल रही थी और यहां बनने वाली शराब की सप्लाई हरियाणा भेजी जा रही थी। अब यह जांच का विषय है कि इतने बड़े स्तर पर चल रही फैक्ट्री पहले पुलिस की नजर में क्यों नहीं आई।

Gwalior News: Fake liquor worth Rs 4 crore recovered from Congress leader's farmhouse
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के घाटीगांव क्षेत्र में आबकारी विभाग ने हाइवे किनारे स्थित एक फार्म हाउस पर बड़ी कार्रवाई की। दो मंजिला फार्म हाउस में नकली देशी विदेशी शराब की फैक्ट्री चल रही थी।आबकारी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर यहां से लगभग 4 करोड़ रुपये की नकली शराब और एक करोड़ की मशीनें और सामग्री जब्त की है। एक महिला सहित पांच आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें हरियाणा के तस्कर भी शामिल हैं। फार्म हाउस ग्वालियर के पुराने कांग्रेस नेता सुरेंद्र तोमर का बताया गया है, जिन्होंने बाद में बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री किराए पर लेकर चलाई जा रही थी।


एएसपी जयराज कुबेर ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में सुनीता जाट मोहित उर्फ मोनू तोमर, सुमित जाट, प्रीतम जाट और दीपक जाट शामिल हैं। फैक्ट्री से 25 हजार लीटर कच्ची शराब, 429 पेटियां रेडी ब्रांड की शराब, नकदी 7 लाख रुपये और यूपी नंबर की लोडिंग गाड़ी जब्त की गई है। बताया गया है कि यहां बनने वाली शराब की सप्लाई हरियाणा में की जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  डॉक्टरों तक दवा पहुंचाने वाला फार्मा कंपनी का MR गिरफ्तार, SIT करेगी कमीशन नेटवर्क की जांच

एएसपी जयराज कुबेर ने बताया फार्म हाउस में पुलिस को जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें 16 अगस्त 2025 से हिसाब मिला है। यह एग्रीमेंट मोहित तोमर, सुरेंद्र तोमर और अमित कुमार के बीच है। इन दस्तावेज में 16 अगस्त से हिसाब मिला है। फैक्ट्री में पकड़ी महिला सुनीता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे डेढ़ माह पहले ही खाना बनाने के लिए लाए थे।

फार्म हाउस सुरेंद्र तोमर का है। उनके संबंध प्रदेश के सभी प्रमुख दलों से हैं। पहले वह बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़े फिर कांग्रेस में चले गए और अब खुद को भाजपा नेता बताते हैं। उन्होंने रसूख दिखाने के लिए फेसबुक आईडी पर विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और जहां नकली शराब पकड़ी गई। वहां दीवार पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा रखा था।

घाटीगांव हाइवे पर आबकारी की कार्रवाई में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई। आबकारी और पुलिस को मिले दस्तावेज के अनुसार फैक्ट्री में मिले दस्तावेज में 16 अगस्त से हिसाब मिला है। यानि कि तीन माह से फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री बड़े स्तर पर चल रही थी और हाइवे पर इस क्षेत्र में आबकारी की टीम कंजरों के डेरे पर लगातार कार्रवाई करती रही है, लेकिन यह फैक्ट्री अब तक आबकारी और पुलिस की निगाह में क्यों नहीं आई यह जांच का बिंदु है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed