{"_id":"66eeefda0ae05acaa609b345","slug":"after-the-incident-of-murder-in-chhipabad-administrative-reshuffle-was-done-in-harda-harda-news-c-1-1-noi1224-2133002-2024-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda: हत्या के बाद पुलिस अमले में हुई प्रशासनिक सर्जरी, थानों के प्रभारी बदले; SP ने बताया सामान्य प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: हत्या के बाद पुलिस अमले में हुई प्रशासनिक सर्जरी, थानों के प्रभारी बदले; SP ने बताया सामान्य प्रक्रिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Sat, 21 Sep 2024 10:38 PM IST
सार
MP: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शनिवार को पुलिस अमले में एक बड़ा प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिला है। जिसके बाद से जिले में चर्चा है कि यह बदलाव बीते मंगलवार छीपावड़ थाना क्षेत्र में हुए एक युवक की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस टीम की लापरवाही को देखते हुए किया गया है।
विज्ञापन
प्रशासनिक फेरबदल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार देर रात जिले के खिरकिया क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक रोहित चौहान की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें तीन मुख्य आरोपियों के द्वारा अपने दूसरे साथियों संग मिलकर यह हत्या करना सामने आया था। वहीं इस मामले में छीपाबड़ थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगे थे। माना जा रहा है कि प्रशासनिक फेरबदल की यह कार्रवाई उसी के चलते के गयी है। हालांकि जिले के पुलिस कप्तान ने इसे सामान्य फेरबदल बतलाया है।
बता दें कि हत्या का यह मामला सामने आने के तुरंत बाद ही हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने इस घटना को सुलझाने को लेकर एक विशेष टीम गठित की थी। इधर हत्या के बाद आरोपी बैतूल की तरफ भागने की फिराक में थे, लेकिन इस टीम के द्वारा घटना के कुछ ही घण्टों बाद तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसके बाद आज यह प्रशासनिक फेरबदल को कार्रवाई की गई है। जिसमें छीपाबड़ टीआई मनोज सिंह को हरदा एसपी ने लाइन अटैच किया है।
इधर जिले के सिराली थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को फिलहाल छीपाबड़ थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, अजाक्स थाना प्रभारी निकिता विल्सन को अब सिराली थाना प्रभारी बनाया गया है। इधर थाना प्रभारियों के इस फेरबदल को लेकर जब हरदा एसपी अभिनव चौकसे से बात की गई तो उन्होंने बताया इस फेरबदल का छीपाबड़ में हुए हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है, यह तो सामान्य प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया है जिसे शासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि हेतु किया गया है।
Trending Videos
बता दें कि हत्या का यह मामला सामने आने के तुरंत बाद ही हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने इस घटना को सुलझाने को लेकर एक विशेष टीम गठित की थी। इधर हत्या के बाद आरोपी बैतूल की तरफ भागने की फिराक में थे, लेकिन इस टीम के द्वारा घटना के कुछ ही घण्टों बाद तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसके बाद आज यह प्रशासनिक फेरबदल को कार्रवाई की गई है। जिसमें छीपाबड़ टीआई मनोज सिंह को हरदा एसपी ने लाइन अटैच किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर जिले के सिराली थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को फिलहाल छीपाबड़ थाने का प्रभार दिया गया है। वहीं, अजाक्स थाना प्रभारी निकिता विल्सन को अब सिराली थाना प्रभारी बनाया गया है। इधर थाना प्रभारियों के इस फेरबदल को लेकर जब हरदा एसपी अभिनव चौकसे से बात की गई तो उन्होंने बताया इस फेरबदल का छीपाबड़ में हुए हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है, यह तो सामान्य प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया है जिसे शासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि हेतु किया गया है।

कमेंट
कमेंट X