Narmadapuram News: नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर बदली यातायात व्यवस्था, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी
नर्मदा प्रकटोत्सव के अवसर पर भारी भीड़ और वीआईपी भ्रमण को देखते हुए शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई। नर्मदा घाट जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे, सड़क किनारे पार्किंग प्रतिबंधित होगी।
विस्तार
नर्मदा प्रकटोत्सव दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं संभावित वीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में विशेष परिवर्तन किए गए हैं। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा तथा आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से लागू की गई है। निर्धारित यातायात व्यवस्था के अनुसार एकता चौक, इंदिरा चौक, हलवाई चौक एवं सेंट्रल बैंक तिराहा से नर्मदा घाट की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सेठानी घाट की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के दोपहिया वाहनों की पार्किंग सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान में निर्धारित की गई है।
वहीं अस्पताल तिराहा से आगे केवल दोपहिया वाहन, विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन एवं शासकीय कार्य में लगे अधिकारियों के वाहन ही जा सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर के अंदरूनी मार्गों एवं वीआईपी आवागमन मार्गों पर सड़क किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खड़े करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वीआईपी मार्ग हेलीपेड से केन्द्रीय विद्यालय, एसपीएम परिसर के अंदर से सर्किट हाउस, कोठी बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक रहेगा। वापसी के दौरान वीआईपी आवागमन मालाखेड़ी बड़ तिराहा होते हुए भोपाल मार्ग से किया जाएगा।
एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध
एकता चौक से पर्यटन घाट होकर झंडा चौक जाने वाले मार्ग पर विशिष्ट अतिथियों के वाहनों के लिए शनि मंदिर गली तक कार्यक्रम शुरू होने से आधा घंटा पूर्व तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अतिथियों को छोड़ने के बाद सभी वाहन सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान अथवा गुप्ता मैदान में पार्क किए जाएंगे। उक्त मार्ग पर किसी भी प्रकार की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्यप्रदेश में ठंड का ग्राफ नीचे, बादलों की एंट्री, 26 के बाद फिर बदलेगा मिजाज
आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति
कार्यक्रम में तैनात सभी शासकीय वाहन भी संबंधित अधिकारियों को कर्तव्य स्थल पर छोड़ने के पश्चात सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान या गुप्ता मैदान में पार्क किए जाएंगे। पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत सेठ गुरु प्रसाद स्कूल मैदान में केवल दोपहिया, विशिष्ट अतिथि, शासकीय एवं मीडिया वाहन, गुप्ता मैदान एवं दशहरा मैदान में समस्त दोपहिया व चारपहिया वाहन तथा इंदिरा चौक क्षेत्र में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वीआईपी आगमन एवं प्रस्थान के दौरान संभावित मार्ग अवरोध को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। नो व्हीकल जोन में केवल आपातकालीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X