{"_id":"69146e904558742d70088b70","slug":"harda-news-ex-bjp-district-president-s-son-creates-chaos-vandalizes-panchayat-property-threatens-sarpanch-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda News: पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे का तांडव, पंचायत भवन में रखी कुर्सियां तोड़ी, सरपंच को दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे का तांडव, पंचायत भवन में रखी कुर्सियां तोड़ी, सरपंच को दी धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:55 PM IST
सार
पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्दी कार्रवाई नहीं की तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
विज्ञापन
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने मचाई तोड़फोड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के बेटे ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी नितिन मीणा ने शराब के नशे में पंचायत भवन में रखी कुर्सियों, सीसीटीवी कैमरों और अन्य सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि उपद्रव के दौरान नितिन मीणा ने ग्राम सरपंच और उनके पिता को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम सरपंच ने मामले की शिकायत थाना सिराली में दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला
ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या नेता का बेटा कानून से ऊपर है?
गांववालों के अनुसार नितिन मीणा पहले भी कई बार विवादित घटनाओं में शामिल रहा है लेकिन हर बार पिता के राजनीतिक प्रभाव के कारण मामला दबा दिया गया। इस बार भी उसके पिता का कहना है कि उन्हें और उनके बेटे को राजनीतिक कारणों के चलते फंसाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि गांव में अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।