{"_id":"66290fed0a538fa915028dca","slug":"harda-news-harda-news-c-1-1-noi1224-1630582-2024-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda: हरदा में कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ये 1 पीएम 1 ईयर के फार्मूले पर करते काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: हरदा में कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- ये 1 पीएम 1 ईयर के फार्मूले पर करते काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Wed, 24 Apr 2024 08:50 PM IST
सार
Harda: पीएम मोदी बैतूल और हरदा से भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले तो हाथ हिलाकर आमजन का अभिवादन किया। वहीं उन्हें भेंट स्वरूप किसानों की उन्नति का प्रतीक हल और हरदा में विशेष कर निकाली जाने वाली उपज मूंग का तोहफा भेंट किया गया
विज्ञापन
हरदा में पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान बुधवार शाम पीएम मोदी बैतूल और हरदा से भाजपा प्रत्याशीयों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले तो हाथ हिलाकर आमजन का अभिवादन किया। वहीं उन्हें भेंट स्वरूप किसानों की उन्नति का प्रतीक हल और हरदा में विशेष कर निकाली जाने वाली उपज मूंग का तोहफा भेंट किया गया, जिसे पीएम ने भी सहर्ष स्वीकार किया।
वहीं अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर भी जम कर निशाना साधा, तो वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडि गठबंधन वाले 1 ईयर 1 पीएम की बात करते हैं और मोदी जब उनसे पूछता है कि इतना बड़ा देश किसके सुपुर्द करोगे। तब वह नाम नहीं बता पाते हैं और यह वन ईयर वन पीएम के फार्मूले पर काम कर रहे हैं, ऐसे में देश का क्या होगा, ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने लगे हैं।
आपका वोट रामलला को 500 वर्षों बाद विराजने के आया काम
वहीं अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने आमजन से कहा कि मैं आपसे सर झुकाकर कुछ मांगने आया हूं। यह मैं देश के उज्जवल भविष्य और आपसे आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मांगने आया हूं, और और हरदा देश और मध्य प्रदेश का हृदय स्थल है और यहां से दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। इसलिए मैं आपसे आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं और हृदय से दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। वहीं पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास हुआ है उसे मात्र एक ट्रेलर बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी उन्हें देश और मध्य प्रदेश को बहुत आगे लेकर जाना है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले सालों दिया हुआ आपका एक वोट हमें सीमा पर आंख दिखा रहे दुश्मन को ठिकाने लगाने और रामलला को 500 वर्षों के बाद अयोध्या में विराजमान करने के काम आया है, और यही विदेशों में भारत का डंका बजाने के काम आया है।
पीएम ने आदिवासी और किसान वोटों को साधा
वहीं आदिवासी वोटो को साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने ही भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है, तो वहीं भाजपा सरकार में ही हमारे आदिवासी भाई बहनों को वन अधिकार पट्टे दिए गए हैं। इधर किसानों को साधते हुए पीएम ने कहा कि यदि सरकार की नीतियां सही हो तो किसान क्या करके दिखा सकते हैं, यह यहां के किसानों ने करके दिखाया है और यहां अब चारों तरफ मूंग ही मूंग की बात होती है।
कांग्रेस आरक्षण छीन कर खासम खास वोटबैंक को चाहती है देना
वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के विरोध में रही है और बाबा साहब द्वारा दिए गए आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण को कांग्रेस शुरू से ही छीनना चाहती थी और इसे छीनकर कांग्रेस शुरू से ही इसे अपने खसम खास वोट बैंक को देना चाहती थी। तो वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास तभी आया है जब यहां से कांग्रेस गई और भाजपा आई है। पीएम ने मंच से मंत्र देते हुए कहा कि मैं आपको आज एक नया मंत्र देने आया हूं, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। वहीं पीएम ने कांग्रेस को आरक्षण चोरी करने वाला बताते हुए कहा कि आप जो दलित, ओबीसी और आदिवासी के आरक्षण को चोरी करने का खेल खेल रहे हो, उसे बंद करने के लिए ही वे 400 पार का नारा दे रहे हैं ।
मंगलसूत्र लूटने की योजना बना रही कांग्रेस सरकार
वही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन्हेरिटेंस टैक्स लगाने वाली है, जिसमें आपकी जो पैतृक संपत्ति है अब वह आपकी नहीं रहेगी, और कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस कानून बना रही है कि आपकी पैतृक संपत्ति में से आधी संपत्ति आपको कांग्रेस को देना होगी। तो वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपके स्त्री धन को भी हड़पने की योजना बना रही है, और यही नहीं आपके घर में घुसकर आपके मंगलसूत्र को लूटने की भी योजना बना रही है, और यह सभी संपत्ति लूटकर कांग्रेस अपने एक खासम खास वोट बैंक को देने जा रही है। जिसे बचाने के लिए आपको बीजेपी को वोट देना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि आपने दो घर बना लिए हो, एक घर आपका गांव में हो और एक घर अपने बच्चों के रहने के लिए शहर में बनाया हो, तो कांग्रेस सरकार आने के बाद उसमें से एक घर कांग्रेस की सरकार हडपकर अपने खास वोट बैंक को दे देगी।
कांग्रेस को है मंदिर और मंदिर जाने वालों से दिक्कत
राम मंदिर के मुद्दे पर भी बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी आस्था को ठेस पहुंचा रही है और कांग्रेस ने ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। वहीं कांग्रेस को मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी दिक्कत है। कांग्रेस ने कर्नाटक की सरकार में बड़ी चालाकी से धर्म आधारित आरक्षण को बढ़ावा दिया है और वहां कांग्रेस ने मुसलमान की सभी जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया। जिसके बाद ओबीसी कोटे का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस ने छीन लिया है, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या करते हुए संविधान की भावना को ठोकर पहुंचा कर बाबा साहब का भी घोर अपमान किया है।
Trending Videos
वहीं अपने भाषण में पीएम ने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर भी जम कर निशाना साधा, तो वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडि गठबंधन वाले 1 ईयर 1 पीएम की बात करते हैं और मोदी जब उनसे पूछता है कि इतना बड़ा देश किसके सुपुर्द करोगे। तब वह नाम नहीं बता पाते हैं और यह वन ईयर वन पीएम के फार्मूले पर काम कर रहे हैं, ऐसे में देश का क्या होगा, ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपका वोट रामलला को 500 वर्षों बाद विराजने के आया काम
वहीं अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने आमजन से कहा कि मैं आपसे सर झुकाकर कुछ मांगने आया हूं। यह मैं देश के उज्जवल भविष्य और आपसे आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मांगने आया हूं, और और हरदा देश और मध्य प्रदेश का हृदय स्थल है और यहां से दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। इसलिए मैं आपसे आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं और हृदय से दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। वहीं पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में जो विकास हुआ है उसे मात्र एक ट्रेलर बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी उन्हें देश और मध्य प्रदेश को बहुत आगे लेकर जाना है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले सालों दिया हुआ आपका एक वोट हमें सीमा पर आंख दिखा रहे दुश्मन को ठिकाने लगाने और रामलला को 500 वर्षों के बाद अयोध्या में विराजमान करने के काम आया है, और यही विदेशों में भारत का डंका बजाने के काम आया है।
पीएम ने आदिवासी और किसान वोटों को साधा
वहीं आदिवासी वोटो को साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने ही भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है, तो वहीं भाजपा सरकार में ही हमारे आदिवासी भाई बहनों को वन अधिकार पट्टे दिए गए हैं। इधर किसानों को साधते हुए पीएम ने कहा कि यदि सरकार की नीतियां सही हो तो किसान क्या करके दिखा सकते हैं, यह यहां के किसानों ने करके दिखाया है और यहां अब चारों तरफ मूंग ही मूंग की बात होती है।
कांग्रेस आरक्षण छीन कर खासम खास वोटबैंक को चाहती है देना
वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के विरोध में रही है और बाबा साहब द्वारा दिए गए आदिवासी और ओबीसी के आरक्षण को कांग्रेस शुरू से ही छीनना चाहती थी और इसे छीनकर कांग्रेस शुरू से ही इसे अपने खसम खास वोट बैंक को देना चाहती थी। तो वहीं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास तभी आया है जब यहां से कांग्रेस गई और भाजपा आई है। पीएम ने मंच से मंत्र देते हुए कहा कि मैं आपको आज एक नया मंत्र देने आया हूं, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। वहीं पीएम ने कांग्रेस को आरक्षण चोरी करने वाला बताते हुए कहा कि आप जो दलित, ओबीसी और आदिवासी के आरक्षण को चोरी करने का खेल खेल रहे हो, उसे बंद करने के लिए ही वे 400 पार का नारा दे रहे हैं ।
मंगलसूत्र लूटने की योजना बना रही कांग्रेस सरकार
वही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इन्हेरिटेंस टैक्स लगाने वाली है, जिसमें आपकी जो पैतृक संपत्ति है अब वह आपकी नहीं रहेगी, और कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस कानून बना रही है कि आपकी पैतृक संपत्ति में से आधी संपत्ति आपको कांग्रेस को देना होगी। तो वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपके स्त्री धन को भी हड़पने की योजना बना रही है, और यही नहीं आपके घर में घुसकर आपके मंगलसूत्र को लूटने की भी योजना बना रही है, और यह सभी संपत्ति लूटकर कांग्रेस अपने एक खासम खास वोट बैंक को देने जा रही है। जिसे बचाने के लिए आपको बीजेपी को वोट देना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि यदि आपने दो घर बना लिए हो, एक घर आपका गांव में हो और एक घर अपने बच्चों के रहने के लिए शहर में बनाया हो, तो कांग्रेस सरकार आने के बाद उसमें से एक घर कांग्रेस की सरकार हडपकर अपने खास वोट बैंक को दे देगी।
कांग्रेस को है मंदिर और मंदिर जाने वालों से दिक्कत
राम मंदिर के मुद्दे पर भी बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी आस्था को ठेस पहुंचा रही है और कांग्रेस ने ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। वहीं कांग्रेस को मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी दिक्कत है। कांग्रेस ने कर्नाटक की सरकार में बड़ी चालाकी से धर्म आधारित आरक्षण को बढ़ावा दिया है और वहां कांग्रेस ने मुसलमान की सभी जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया। जिसके बाद ओबीसी कोटे का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस ने छीन लिया है, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या करते हुए संविधान की भावना को ठोकर पहुंचा कर बाबा साहब का भी घोर अपमान किया है।

कमेंट
कमेंट X