{"_id":"614447c9d513c17bf4738b6c","slug":"indore-video-of-boy-doing-stunts-in-traffic-went-viral-three-days-ago-the-girl-also-danced-at-the-crossroads","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंदौर: ट्रैफिक रोक स्टंट करते लड़के का वीडियो वायरल, तीन दिन पहले युवती ने भी किया था चौराहे पर डांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंदौर: ट्रैफिक रोक स्टंट करते लड़के का वीडियो वायरल, तीन दिन पहले युवती ने भी किया था चौराहे पर डांस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 17 Sep 2021 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती की पहचान मॉडल श्रेया के रूप में हुई थी। उसका कहना है कि ट्रैफिक जागरूकता के लिए उसने यह वीडियो बनाई थी। वहीं युवक की तलाश की जा रही है।

इंदौर में एक मॉडल के बीच चौराहे पर किए गए डांस ने बवाल मचा दिया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंदौर में बीच चौराहे पर ट्रैफिक रोक कर डांस व स्टंट करने का एक और वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले डांसिग गर्ल का वीडियो सामने आने के बाद अब जम्पिंग ब्वॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़का रसोमा चौराहे पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। लड़के के पीछे ट्रैफिक रुका हुआ दिख रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें हाल ही में एक लड़की का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह रसोमा चौराहे पर डांस करती हुई दिख रही थी। लड़की की पहचान मॉडल श्रेया के रूप में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए कार्रवाई के आदेश
दोनों वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तर मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 290 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवती का कहना है कि उसने ट्रैफिक जागरूकता के लिए यह वीडियो बनाया था। वहीं लड़के की अभी तक तलाश की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि दोनों वीडियो एक ही समय के हैं। लड़का भी मॉडल श्रेया के साथ था। उसके बाद लड़के ने स्टंट करते हुए वीडियो शूट किया था।