Indore: बढ़ सकता है इंदौर में एक मेट्रो का स्टेशन, 12 किलोमीटर का हिस्सा होगा अंडरग्राउंड
इंदौर में गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है। मार्च तक मेट्रो में यात्री सफर कर सफर कर सकेंगे। छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन हो रहा है, लेकिन इस हिस्से में यात्री नहीं मिल रहे है।
विस्तार
इंदौर के बढ़ हुए मेट्रो ट्रेन के अंडग्राउंड हिस्से को केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अब प्लानिंग में अफसरों ने बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। पहले सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की प्लानिंग थी। इसमें एक स्टेशन औरर बढ़ सकता है। तीन किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रेक ज्यादा होगा। इस तरह 9 के बजाए 12 किलोमीटर मेट्रो ट्रेक की अंडरग्राउंड लंबाई होगी। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के विकास कार्यों की बैठक में इसकी मंजूरी दी थी और प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था। केंद्र की तरफ से अंडरग्राउंड हिस्से की मंजूरी की घोषणा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की।
यह होगा बदलाव
इंदौर में कुल 29 मेट्रो स्टेशन है। इनमें से सात अंडरग्राउंड स्टेशन है बनना थे। इसमें एक स्टेशन बंगाली काॅलोनी की तरफ बढ़ेगे। खजराना की तरफ से स्लोप में मेट्रो अंडरग्राउंड होगी। पांच स्टेशन सुपर काॅरिडोर से गांधी नगर के बीच है। यह स्टेशन यलो लाइन पर बनेंगे। फिलहाल 16 स्टेशन निर्माणाधीन है।
अंडरग्राउंड रुट में एयरपोर्ट से बंगाली काॅलोनी तक का हिस्सा शामिल है। अभी मल्हारगंज, नगर निगम, रीगल, एयरपोर्ट सहित अन्य स्थानों पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए परीक्षण हो चुका है। एयरपोर्ट और नगर निगम वाले हिस्से में अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए खुदाई भी शुरू हो चुकी है।
17 किलोमीटर हिस्से में हो चुका ट्राॅयल रन
गांधी नगर से रेडिसन चौराहा तक 17 किलोमीटर लंबाई में मेट्रो का ट्रायल रन हो चुका है। मार्च तक मेट्रो के संचालन की तैयारी है। अफसरों की टीम भी इसके लिए दौरा कर चुकी है। अभी छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन हो रहा है, लेकिन इस हिस्से में यात्री नहीं मिल रहे है।

कमेंट
कमेंट X