Indore: भागीरथपुरा में कट गया पार्षद का झूला, मौतोंं के बीच झूलकर आए थे चर्चा में
जिस झूले के कारण इंदौर के भागीरथपुरा के पार्षद की खूब किरकिरी हुई। वो अब गायब हो गया। गुरुवार रात उसे किसी ने काट दिया। उस झूले पर झूलते हुए पार्षद कमल वाघेला का वीडियो खूब वायरल हुआ था और वे रहवासियों के निशाने पर आ गए थे।
विस्तार
भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों के होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिन दिन इलाके में चार मौतें सामने आई। उस दिन क्षेत्र के पार्षद कमल वाघेला भागीरथपुरा के उद्यान में बैठकर झूला झूल रहे थे। उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ। शुक्रवार को झूले की रस्सियां कटी नजर आई। आखिर झूले पर किसने गुस्सा निकाला। यह जांच का विषय है। उस झूले पर बस्ती के बच्चे भी झूला झुलते थे, लेकिन उन्हें शुक्रवार को झूला गायब मिला। वे उलटे पैर लौट गए। उद्यान के कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे है कि झूला किसने काटा। आपको बता कि उद्यान के समीप ही पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद बगीचे से झूला गायब हो गया।
पार्षद बोले- काम में देरी हुई
पार्षद कमल वाघेला ने कहा कि मेरे पार्षद बनने के पहले भागीरथपुरा बस्ती में ड्रेनेज लाइन, नर्मदा लाइन की समस्या थी। इसके टेंडर भी जारी किए गए थे, लेकिन काम में देरी हुई और इस वजह से समस्या खड़ी हुई। यदि समय पर काम होता तो इतने रोगी नहीं निकलते। अब ड्रेनेज लाइन डालने के काम शुरू हो चुका है। जहां -जहां आशंका है कि वहां खुदाई कर लाइनों को जांचा जा रहा है।
जगह-जगह हो रही खुदाई
नगर निगम रिसाव रोकने के लिए अब जगह-जगह सड़कों की खुदाई करना रहा है। पहले मुख्य रिसाव नर्मदा लाइन के उपर बने चैंबर से होना पाया गया था, लेकिन अब दूसरी जगह भी खुदाई कर देखा जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X