Indore: हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश-सरकार ने बताई चार मौतें, निगमायुक्त, अपर आयुक्त को नोटिस
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में सरकार की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि दूषित पानी की वजह से चार मौतें हुईं हैं। इन मौतों की वजह डायरिया बताई गई है।
विस्तार
भागीथपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से अब तक 15 मौतें की बात सामने आईं हैं लेकिन सरकार ने जो स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की है। उसमें दूषित पानी से चार मौतें होना बताया है। हाईकोर्ट में दूषित पेयजल मामले में दो याचिकाएं लगी हैं। भागीरथपुरा में हुई मौतों में एक महिला का पोस्मार्टम किया गया, बाकी सभी को स्वास्थ्य विभाग प्रारंभिक तौर पर सामान्य मौतें बताता रहा है। बाद में चार मौतों की वजह डायरिया बताई गई है।
ये भी पढ़ें:-जिंदगी की कीमत दो लाख नहीं होती, पद पर बैठे लोग बिसलेरी क्यों पीते रहे: उमा भारती
गुरुवार को दूषित पानी के मामले में हाई्कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट नेे इस मामले में निगमायुक्त और अपर आयुक्त को शोकाज नोटिस जारी किया है। उन्हें इस घटना के तथ्य पेश करने को कहा गया है। हाईकोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ें:इंदौर में नलों से टपका 'जहर', उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार; 15 मौतों का जिम्मेदार कौन?
रिपोर्ट आने में भी जानबूझ कर देरी
भागीरथपुरा मामले में सरकारी रिपोर्ट भी खूब इंतजार करवा रही है। मौतों का सिलसिला 28 दिसंबर से शुरू हो चुका था, लेकिन पहली रिपोर्ट दो जनवरी को आई जिसमें पेयजल दूषित बताया गया। जिन 15 मौतों की बात की जा रही है उनमें इनमें 9 महिलाएं, छह पुरुष और एक नवजात शामिल है। मौतों की वजह का खुलासा रिपोर्ट में शामिल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया की वजह से चार मौतें रिकार्ड की है। इंदौर में जब मुख्यमंत्री आए थे तो उन्हें भी अफसरों ने चार मौतें ही बताई, जबकि बस्ती में लगातार लोगों की मौत हो रही है।

कमेंट
कमेंट X