Indore: इंदौर में उड़ानें निरस्त होने का सिलसिला जारी, चार विमानों ने नहीं भरी उड़ान
इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान गुरुवार को निरस्त रही। बुधवार को भी विमान यह उड़ान निरस्त थी। इसके अलावा मुंबई जाने वाली उड़ान इंदौर नहीं आई। इससे नाराज यात्रियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर हंगाामा किया।
विस्तार
दूसरे शहरों के लिए जाने के लिए हवाई मार्ग अपनाने वाले यात्री एयरपोर्ट जाते समय यह मानकर चलते है कि उनकी फ्लाइट कभी भी निरस्त हो सकती है। एयरलाइंस कंपनियां भी उनके इस भरोसे को तोड़ नहीं रही है और लगातार इंदौर से उड़ानें निरस्त हो रही है।
पहले इडिगो की उड़ानें निरस्त हुई। फिर एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान का टिकट लेने वाले यात्री लगतार दो दिन सताए गए और अब स्टार एयर की गोंदिया व अहमदाबाद की उड़ान निरस्त हो गई।
इंदौर से हैदराबाद जाने और आने वाली इंडिगो की उड़ान बुधवार को निरस्त रही, गुरुवार सुबह इंदौर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान निरस्त कर दी। इसके अलावा मुंबई से इंदौर आने वाली विमान इंदौर नहीं आया। इंदौर आने वाले यात्रियों को इस कारण परेशान होना पड़ा।
उधर स्टार एयर ने गुरुवार को भी अहमबाद व गोंदिया की उड़ान निरस्त कर दी। यह उड़ान सोमवार से लगातार निरस्त हो रही है। दिल्ली की तरफ आने वाले जाने वाले विमान तो कोहरे के कारण प्रभावित हो रहे है, लेकिन दूसरे शहरों की उड़ाने निरस्त होने की वजह यात्रियों को भी बताई नहीं जा रही है। कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्री अब ज्यादातर एक दिन पहले अपनी टिकट बुक करा रहे है, ताकि अचानक उड़ान निरस्त होने पर वे रेल मार्ग या सड़क मार्ग से जा सके।

कमेंट
कमेंट X