{"_id":"69451837062c5d09f4037008","slug":"indore-relatives-did-not-come-even-after-hearing-the-news-of-death-police-performed-the-last-rites-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: आखिरी वक्त तक अकेले रहे, मौत की खबर सुनकर भी नहीं पहुंचे रिश्तेदार; पुलिस ने कराया दाह संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: आखिरी वक्त तक अकेले रहे, मौत की खबर सुनकर भी नहीं पहुंचे रिश्तेदार; पुलिस ने कराया दाह संस्कार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:47 PM IST
सार
इंदौर में दिल झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है। एक दिन पहले जिस पति पत्नी के शव पुलिस ने उनके घर से बरामद किए, उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग ही नहीं आए। उन्होंने पुलिस अफसरों से आग्रह किया कि वे अंतिम संस्कार करवा दें। दोनों के शव पुलिस ने बदबू आने के बाद बरामद किए थे।
विज्ञापन
घर में कई दिनों तक पड़ रहे बुजुर्गों के शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में मिले पति-पत्नी के शव को लेने उनके रिश्तेदार भी नहीं आए। पुलिस ने मृतक कन्हैयालाल के भाई से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पुलिस अफसरों के सामने खुद आने में असमर्थता जताई और कहा कि वे खुद दोनों का दाह संस्कार करवा दें। कन्हैयालाल का परिवार आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह प्राकृतिक बताई गई।
Trending Videos
पहले पति की मौत हुई थी
कन्हैयालाल और उनकी पत्नी स्मृति दोनों मकान में अकेले रहते थे। उनकी कोई संतान भी नहीं थी। जांच में कन्हैयालाल का शव दस से बारह दिन का पाया गया, जबकि स्मृति की मौत चार-पांच दिन पहले हुई थी। पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि पति की मौत के बाद स्मृति ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया होगा, लेकिन कोई नहीं आया, तो वह शव के साथ ही कमरे में रही होगी। पुलिस ने उनके मोबाइल भी जब्त किए हैं, ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने अंतिम बार किससे बात की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: इंदौर में घर में कई दिनों से बंद थे दंपती के शव, पत्नी बाथरूम में पड़ी मिली तो पति बिस्तर पर मृत
आस-पड़ोसियों से भी ज्यादा बात नहीं
पड़ोसियों ने बताया कि एसआईआर फॉर्म के लिए कर्मचारी आए थे तो उन्होंने स्मृति से संपर्क किया था। तभी उन्हें देखा था। उसके बाद वह नजर नहीं आई। घर का दरवाजा भी अक्सर बंद ही रहता था। दूधवाले को भी स्मृति ने दूध देने मना कर दिया था। गुरुवार सुबह जब घर से बदबू आई तो रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए थे। शुक्रवार को दोनों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

कमेंट
कमेंट X