Indore: इंदौर की भागीरथपुरा बस्ती में तीन दिन में चार मौतें, उल्टी और दस्त के मरीज भी बढ़े
भागीरथपुरा में मंगलवार को उल्टी, दस्त के मरीज सामने आए। तीन दिन में बस्ती में बीमारी की वजह से चार मौतें हो चुकी है। परिजनों के अनुसार चारों में उल्टी, दस्त के शिकार थे। स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की वजह डायरिया से होना नहीं मान रहा है।
विस्तार
इंदौर की भागीरपुरा बस्ती में बीते तीन दिन में चार मौतें हो चुकी है। इनमें तीन महिलाएं शामिल है। सभी को उल्टी-दस्त और कमजोरी की शिकायतें थी, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन मृतकों के परिजनों ने बीमारी से मौतों की पुष्टी की है। उधर बस्ती में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या भी मंगलवार को बढ़ गई। आंकड़ा 200 से ज्यादा तक पहुंचा है। इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर दवाईयां बांटी।
मृतकों में बीमारी के समान लक्षण थे
75 वर्षीय नंदलाल पाल और उमा कोरी की मौत मंगलवार को हुई है। दोनों भागीरथपुर के निवासी है और उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद वर्मा नर्सिंग होम व अरविंदो अस्पताल में हुई है। इसके अलावा उर्मिला यादव व सीमा प्रजापति की मौत रविवार को हुई। उर्मिला के बेटे संजय ने बताया कि उनकी मां को दस्त लगे थे। दवाई देने के बाद भी वे ठीक नहीं हो रही थी।
शनिवार को उन्हें क्लाथ मार्केट अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन 30 घंटे बाद उनकी मौत हो गई। संजय ने बताया कि उनका बेटा शिवा यादव भी अस्तपाल में भर्ती है। उसे वे काफी कमजोर हो गई थी। नंदलाल पाल के परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर मेें उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी। वे अस्पताल में भर्ती हुए है। उमा कोरी के पति पप्पू कोरी ने बताया कि दो-तीन दिन से उमा की तबीयत खराब चल रही थी। रविवार सुबह पांच बजे उसे दो-तीन उल्टियां हो गई। वह चल भी नहीं पा रही थी। उसे अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया। दोपहर में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर जाकर कर रहे इलाज, ड्रेनेज लाइन साफ
बस्ती में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर दवाएं बांटी और घर में बीमार लोगों की जानकार पूछी। इसके अलावा नगर निगम के अमले ने भी चैंबरों की सफाई की और गंदगी साफ की। बस्ती में टैंकरों से पानी का वितरण हो रहा है। उधर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. माधव हसानी का कहना है कि रविवार सुबह नंदलाल की मौत हुई। उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। दूसरी मौतों की वजह भी डिहाड्रेशन की वजह से नहीं माना जा सकता है।

कमेंट
कमेंट X