सब्सक्राइब करें

Live

Indore News Live: डायरिया से मौत पर भड़का आक्रोश, बीमार परिजनों को लेकर नेताओं के पहुंचे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 30 Dec 2025 02:48 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Indore Dirty Water Crisis News Live: इंदौर के भागीरथपुरा में डायरिया से मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। बस्ती में डायरिया किस वजह से फैला। इसकी जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं। घर-घर डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

 

Indore Water Crisis Live Updates: Diarrhea Outbreak Bhagirathpura Over 150 Sick in Five Days
डायरिया से पीड़ित मरीजों की जानकारी देते डॉक्टर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:28 PM, 30-Dec-2025

इंदौर में कैसे जानलेवा बना नल का पानी

01:55 PM, 30-Dec-2025

जांच रिपोर्ट बताएगी डायरिया की वजह

जानकारी देते पार्षद कमल वाघेला। - फोटो : अमर उजाला
नर्मदा विभाग के अफसरों का कहना है कि पानी की जांच की गई है। प्रारंभिक तौर पर पानी दूषित नहीं पाया गया। बस्ती में डायरिया किस वजह से फैला। इसकी जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पांच दिन से बस्ती के लोग आ रहे हैं। पतले दस्त और उल्टी ज्यादा होने से शरीर में कमजोरी आ गई है। रोज पांच-सात मरीज आ रहे हैं। सभी में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि खतरे की बात नहीं है।
01:27 PM, 30-Dec-2025

डॉक्टर तैनात... घर-घर में जांच



स्वास्थ्य विभाग में आसपास की सभी गलियों में डॉक्टरों को तैनात कर दिया है घर-घर में जांच की जा रही है हर व्यक्ति को बुलाकर उसके सैंपल लिए जा रहे हैं।
01:16 PM, 30-Dec-2025

क्या कर रहा प्रशासन?

01:12 PM, 30-Dec-2025

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

प्रशासन की लापरवाही बताते स्थानीय लोग। - फोटो : अमर उजाला
स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि लंबे समय से नलों में गंदा पानी आ रहा था, जिसकी शिकायतें करने के बावजूद समय रहते समाधान नहीं किया गया। अब एक मौत के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
01:12 PM, 30-Dec-2025

अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन

विज्ञापन
विज्ञापन
01:08 PM, 30-Dec-2025

जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल

डायरिया की जानकारी देते डॉक्टर। - फोटो : अमर उजाला
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। दूषित जलापूर्ति की आशंका के चलते बस्ती में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू की गई है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 
12:36 PM, 30-Dec-2025

Indore News Live: डायरिया से मौत पर भड़का आक्रोश, बीमार परिजनों को लेकर नेताओं के पहुंचे लोग

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल ने लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाल दिया है। बीते पांच दिनों से लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। अब तक 35 से अधिक लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए जा चुके हैं। इस बीच मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग नंदलाल पाल की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed