काशी तमिल संगमम्: अगले सत्र से क्वींस कॉलेज में शुरू होगी तमिल की सांध्यकालीन क्लास, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
अगले सत्र से क्वींस कॉलेज में तमिल की सांध्यकालीन क्लास शुरू होगी। इसे लेकर बीएचयू और क्वींस कॉलेज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। तमिल की शिक्षिका संध्या साई कुमार बच्चों को पढ़ाएंगी।
विस्तार
काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत इस बार काशी के सभी माध्यमिक विद्यालयों में तमिल पढ़ाई गई। इसका असर यह हुआ कि कई छात्र और छात्राओं ने इस भाषा को सीखा और अब आम बोलचाल में इसका प्रयोग कर रहे हैं। तमिल भाषा के प्रति बच्चों के बढ़ते लगाव को देखते पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से तमिल की सांध्यकालीन कक्षाएं चलाई जाएंगी। यह कक्षा दो घंटे रोज ऑनलाइन चलेगी। इसके लिए बीएचयू के तमिल विभाग और क्वींस कॉलेज के बीच समझौता हस्ताक्षर होगा।
पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत इस बार क्वींस कॉलेज में 15 दिनों तक तमिल की क्लास चलाई गई। तमिल से आई शिक्षिका संध्या साई कुमार ने करीब 100 बच्चों को तमिल भाषा का प्रारंभिक ज्ञान दिया।
इसका परिणाम यह रहा कि बच्चे तमिल भाषा में रिश्तों को पहचाना, एक दूसरे की बात को समझना और जवाब देने के साथ ही अपना परिचय देना सीख गए हैं। यह प्रयोग अन्य विद्यालयों में भी किया गया जो सफल रहा। इसे देखते हुए अब अगले सत्र से तमिल की शायंकालीन कक्षाएं चलाई जाएंगी। तमिल की शिक्षिका संध्या साई कुमार बच्चों को रोजाना दो घंटे ऑनलाइन तमिल पढ़ाएंगी।
बीएचयू के तमिल विभाग और क्वींस कॉलेज के बीच होगा एमओयू
प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सत्र से तमिल की कक्षा चलाने को लेकर क्वींस कॉलेज और बीएचयू के बीच जल्द ही एमओयू हस्ताक्षर होगा। इसके लिए तमिल की शिक्षिका की ओर से बीएचयू के तमिल विभाग के एचओडी से सोमवार को बातचीत की गई।
क्वींस कॉलेज में 1980 में चलती थी तमिल की सांयकालीन कक्षा
प्रधानाचार्य सुमीत श्रीवास्तव ने बताया उनके कॉलेज में 1980 में तमिल पढ़ाई जाती थी। उस दौरान यह कक्षाएं सांयकालीन चलती थीं। टेक्नोलॉजी का दौर न होने के कारण उस दौरान कक्षाएं फिजिकल चलती थीं। इसी क्रम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें; शिक्षा या कोरमपूर्ति: 365 दिन के शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई सिर्फ 180 दिन, शिक्षकों के लिए कोर्स पूरा कराना चुनौती
पीएम ने मन की बात में की थी छात्राओं की प्रशंसा
काशी की दो बेटियों ने तमिल भाषा में अपना परिचय दिया। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में जिक्र भी किया और सराहना भी की। उन्होंने दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अधिकारी बोले
पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज में तमिल की क्लास अगले सत्र से चलाई जाएगी। इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। क्लास ऑनलाइन चलेंगी। -भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
