UP News: वाराणसी में पिता-पुत्री ने खाया जहर, पिता की मौत; बेटी अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
Varanasi News: वाराणसी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता-पुत्री ने जहर खा लिया। जिसके बाद पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है।
विस्तार
वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में रहने वाले बृजेश तिवारी (75) और उनकी बेटी लता तिवारी (40) ने जहर खा लिया। घटना की जानकारी बृजेश तिवारी के भतीजे के घर पहुंचने पर हुई। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को बालाजी नगर स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि लता का इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा व नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश तिवारी पिछले छह वर्षों से पैरालिसिस होने के कारण चलने में असमर्थ थे। उनकी बेटी लता की शादी वर्ष 2014 में हुई थी, लेकिन 2016 में बेटी का तलाक हो गया। इसके बाद बेटी घर पर ही रहती थी।
पुलिस के मुताबिक परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बृजेश तिवारी की पत्नी का पिछले कुछ दिनों पहले कूल्हे का ऑपरेशन फोर्ड हॉस्पिटल में हुआ है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। सोमवार की रात में बृजेश तिवारी की पत्नी कालिंदी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसकी जानकारी बेटे को दी गई तो वह फोन बंद कर दिया। इसके बाद बेटी और पिता ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया।
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: बढ़ई और पेंटर के नाम पर भी ड्रग फर्म, ड्रग अफसरों ने की अनदेखी; पढ़ें- क्या है पूरा मामला
बृजेश तिवारी मूल रूप से देवरिया जिले के लार रोड के रहने वाले थे 45 साल पहले शहर में आकर बस गए थे। डाक विभाग में बाबू की नौकरी करते थे। 15 साल पहले रिटायर हुए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उनका कहना है कि बेटे आनंद के आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
