UP: बांग्लादेशी बताकर मतदाता सूची से काट रहे नाम, ग्रामीणों ने लगाया आरोप; बैठक के दौरान हंगामा व मारपीट
Chandauli News: चंदौली जिले में वोटर लिस्ट विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को सतपोखरी में बैठक के दौरान जमकर हंगामा व मारपीट हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी बताकर मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे हैं।
विस्तार
चंदौली जिले में दुलहीपुर विकास खंड नियमताबाद क्षेत्र के सतपोखरी ग्राम सभा में मतदाता सूची को लेकर उठा विवाद मंगलवार को गंभीर रूप ले गया। ग्राम पंचायत सचिवालय में वोटर लिस्ट में नाम अधिक होने की शिकायत को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
बैठक में वोटर लिस्ट में अनियमितता की बात सामने आने पर जांच के लिए तहसीलदार अमित कुमार मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ग्राम प्रधान सतपोखरी और ग्राम प्रधान प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें 'बांग्लादेशी' बताकर मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे हैं। इसको लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण सचिवालय परिसर में जुट गए।
मारपीट की सूचना मिलते ही दुल्हीपुर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल संतोष यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर मामला शांत कराया। इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर सतपोखरी गांव के पंचायत भवन में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा की मौजूदगी में खुली बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मौके पर मौजूद मतदाताओं के बयान दर्ज किए गए और मतदाता सूची को पूरे गांव के सामने पढ़कर सुनाया गया, ताकि सत्यापन किया जा सके। बताया गया कि सतपोखरी गांव के मुहम्मद परवेज ने लिखित शिकायत कर आरोप लगाया था कि गांव के बाहर के लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं, जबकि वर्षों से मतदान कर रहे वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार अमित कुमार ने खुली बैठक कर मतदाता सूची का परीक्षण कराया।
खुली बैठक के दौरान भी शिकायतकर्ता पक्ष और अन्य ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित रही। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रशासन जांच-पड़ताल कर रहा है। जांच के बाद जिन मतदाताओं का नाम दो बार दर्ज पाया जाएगा, उसे नियमानुसार हटाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, वीडीओ शरदचंद्र शुक्ला, हमीदुल्ला अंसारी, सलमान खान, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
