सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Ghazipur triple murder case Ankit Singh dead body found after six days

गाजीपुर तिहरा हत्याकांड: छह दिन बाद मिला अंकित का शव, बर्थडे पार्टी से जाते समय हत्या कर पोखरे में फेंका था शव

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 30 Dec 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Ghazipur Crime News: गाजीपुर जिले के खेलूराय पट्टी में छठवें दिन तालाब से तीसरे युवक का शव मिला। विक्की और सौरभ का शव पहले ही बरामद हुआ था, जबकि अंकित लापता था। 

Ghazipur triple murder case Ankit Singh dead body found after six days
मौके पर जुटे लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर जिले के गहमर के खेलूराय पट्टी में तिहरे हत्याकांड में लापता अंकित सिंह का शव छठवें दिन मंगलवार की सुबह पोखरे से मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंकित के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। शव देखकर मां नीलम देवी और घर की अन्य महिलाएं रोने- बिलखने लगीं। 

Trending Videos


बीते 24 दिसंबर की रात में बर्थडे पार्टी से बाइक से घर वापस जा रहे खेमनराय पट्टी के विक्की सिंह, बाबूराय पट्टी निवासी सौरभ सिंह और गोपाल राय पट्टी निवासी अंकित सिंह की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। तीनों शवों को खेलूराय पट्टी स्थित पोखरे में फेंक दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Ghazipur Double Murder: सिर से चेहरे तक वार, सौरभ की फूटी थी आंख; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

पोखरे से विक्की और सौरभ का शव तो 25 दिसंबर को मिल गया था, जबकि अंकित सिंह का शव छठवें दिन पोखरे से मिला। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अंकित सिंह का शव पोखरे से मिल गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस की पूछताछ में सलाखों के पीछे गए हत्यारोपियों ने अंकित के भी पोखरे में होने की बता स्वीकार की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीम के सहारे तलाश में जुटी रही। 27 दिसंबर तक जब अंकित का पता नहीं चला तो परिजनों की मांग पर एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से बुलाकर बीते 28 दिसंबर को पुलिस ने पोखरे में तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला। चौसा से मोटर पंप मंगाकर पोखरे के पानी को निकलवाने का काम शुरू करा दिया। यहीं नहीं एसपी डाॅ. ईरज राजा ने शाम में पोखरे का निरीक्षण किया। इधर, मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed