{"_id":"6952d29ed04015f8530e9730","slug":"khelurai-patti-murder-case-water-from-a-10-bigha-pond-is-being-drained-in-search-of-missing-ankitkhelurai-patti-murder-case-water-from-a-10-bigha-pond-is-being-drained-in-search-of-missing-ankit-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-144694-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेलूराय पट्टी हत्याकांड : लापता अंकित की तलाश में निकाला जा रहा 10 बीघे में मौजूद पोखरे का पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेलूराय पट्टी हत्याकांड : लापता अंकित की तलाश में निकाला जा रहा 10 बीघे में मौजूद पोखरे का पानी
विज्ञापन
गहमर गांव के पूर्वी पोखरे के पास मोटर पंप को तैयार करते करते एनटीपीसी चौसा के कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
गहमर/सेवराई। खेलूराय पट्टी में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपियों की धरपकड़ और लापता युवक अंकित की तलाश पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।
चार दिन तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तलाश के बाद युवक का पता नहीं चल सका। पांचवें दिन सोमवार को बिहार के चौसा स्थित एनटीपीसी से पंप मंगाकर 10 बीघे में मौजूद पोखरे के पानी को निकाला जा रहा है।
पोखरे के पानी को नाले के सहारे गंगा में गिराने का कार्य देर शाम शुरू हो गया। पोखरे में तीन से चार पट्टी के 20 से 25 हजार आबादी के घरों का गंदा पानी नालियों के सहारे गिरता है। इधर,सोमवार शाम को एसपी डाॅ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और मातहतों को निर्देशित किया।
बीते 24 दिसंबर की रात खेलूराय पट्टी में हत्यारों ने खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह और बाबूराय पट्टी निवासी सौरभ सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि गोपालराय पट्टी निवासी अंकित सिंह का कोई पता नहीं चल सका है। 25 दिसंबर की सुबह खेलूराय पट्टी के पोखरे से सुबह विक्की सिंह का शव मिला, जबकि सौरभ सिंह का शव दोपहर में पोखरे से बरामद हुआ।
उधर, पुलिस की पूछताछ में सलाखों के पीछे गए हत्यारोपियों ने अंकित के भी पोखरे में होने की बता स्वीकार की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीम के सहारे तलाश में जुटी रही। तीन दिन तक 27 दिसंबर तक जब अंकित का पता नहीं चला तो परिजनों की मांग पर एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से बुलाकर बीते 28 दिसंबर को पुलिस ने पोखरे में तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला।
चौसा से मोटर पंप मंगाकर पोखरे के पानी को निकलवाने का काम शुरू करा दिया। यहीं नहीं एसपी डाॅ. ईरज राजा ने शाम में पोखरे का निरीक्षण किया।
Trending Videos
चार दिन तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तलाश के बाद युवक का पता नहीं चल सका। पांचवें दिन सोमवार को बिहार के चौसा स्थित एनटीपीसी से पंप मंगाकर 10 बीघे में मौजूद पोखरे के पानी को निकाला जा रहा है।
पोखरे के पानी को नाले के सहारे गंगा में गिराने का कार्य देर शाम शुरू हो गया। पोखरे में तीन से चार पट्टी के 20 से 25 हजार आबादी के घरों का गंदा पानी नालियों के सहारे गिरता है। इधर,सोमवार शाम को एसपी डाॅ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और मातहतों को निर्देशित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते 24 दिसंबर की रात खेलूराय पट्टी में हत्यारों ने खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह और बाबूराय पट्टी निवासी सौरभ सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि गोपालराय पट्टी निवासी अंकित सिंह का कोई पता नहीं चल सका है। 25 दिसंबर की सुबह खेलूराय पट्टी के पोखरे से सुबह विक्की सिंह का शव मिला, जबकि सौरभ सिंह का शव दोपहर में पोखरे से बरामद हुआ।
उधर, पुलिस की पूछताछ में सलाखों के पीछे गए हत्यारोपियों ने अंकित के भी पोखरे में होने की बता स्वीकार की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीम के सहारे तलाश में जुटी रही। तीन दिन तक 27 दिसंबर तक जब अंकित का पता नहीं चला तो परिजनों की मांग पर एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से बुलाकर बीते 28 दिसंबर को पुलिस ने पोखरे में तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला।
चौसा से मोटर पंप मंगाकर पोखरे के पानी को निकलवाने का काम शुरू करा दिया। यहीं नहीं एसपी डाॅ. ईरज राजा ने शाम में पोखरे का निरीक्षण किया।
