{"_id":"69734b64507e67cec809abac","slug":"indore-news-38-year-old-contractor-commits-suicide-in-vyas-nagar-due-to-family-dispute-and-depression-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: पत्नी के मायके जाते ही ठेकेदार ने लगाया फंदा, तीन बच्चे हुए अनाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: पत्नी के मायके जाते ही ठेकेदार ने लगाया फंदा, तीन बच्चे हुए अनाथ
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर के व्यास नगर में एक 38 वर्षीय ठेकेदार संजय दामके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पत्नी मायके गई हुई थी और सुबह मां ने कमरे में शव लटका हुआ पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
संजय
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के व्यास नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी तब लगी जब काफी देर तक मृतक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और मां उसे बुलाने के लिए कमरे में दाखिल हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला शव
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संजय दामके पुत्र मांगीलाल दामके है। संजय व्यास नगर का निवासी था और पेशे से ठेकेदारी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि संजय की दिनचर्या नियमित थी और वह रोजाना सुबह 7 बजे तक सोकर उठ जाता था। शुक्रवार सुबह जब काफी देर होने के बाद भी उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो मां उसे देखने कमरे में गईं, जहां संजय का शव फंदे पर लटका हुआ था।
पत्नी और बच्चे गए थे मायके
संजय के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सुसाइड की घटना से महज एक दिन पहले ही उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर इंदौर के ही ऋषि पैलेस स्थित अपने मायके चली गई थी। घर में उस समय केवल संजय और उसकी मां मौजूद थे।
मानसिक तनाव और घरेलू विवाद से तनाव में था संजय
मृतक के भाई ने पुलिस को दिए अपने बयानों में कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। भाई के अनुसार संजय पिछले कुछ समय से गंभीर डिप्रेशन (अवसाद) का शिकार था और उसका मनोवैज्ञानिक उपचार भी चल रहा था। इसके साथ ही घर में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी। बताया गया है कि संजय का अपनी मां और पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता था और वह पूर्व में कई बार उन्हें घर से बाहर भी निकाल चुका था।
पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति
चंदन नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत बयानों के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
Trending Videos
सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला शव
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संजय दामके पुत्र मांगीलाल दामके है। संजय व्यास नगर का निवासी था और पेशे से ठेकेदारी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि संजय की दिनचर्या नियमित थी और वह रोजाना सुबह 7 बजे तक सोकर उठ जाता था। शुक्रवार सुबह जब काफी देर होने के बाद भी उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो मां उसे देखने कमरे में गईं, जहां संजय का शव फंदे पर लटका हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी और बच्चे गए थे मायके
संजय के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सुसाइड की घटना से महज एक दिन पहले ही उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर इंदौर के ही ऋषि पैलेस स्थित अपने मायके चली गई थी। घर में उस समय केवल संजय और उसकी मां मौजूद थे।
मानसिक तनाव और घरेलू विवाद से तनाव में था संजय
मृतक के भाई ने पुलिस को दिए अपने बयानों में कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। भाई के अनुसार संजय पिछले कुछ समय से गंभीर डिप्रेशन (अवसाद) का शिकार था और उसका मनोवैज्ञानिक उपचार भी चल रहा था। इसके साथ ही घर में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी। बताया गया है कि संजय का अपनी मां और पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता था और वह पूर्व में कई बार उन्हें घर से बाहर भी निकाल चुका था।
पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति
चंदन नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत बयानों के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

कमेंट
कमेंट X