सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News Contaminated water supply in Mhow leads to Jaundice outbreak, 25 infected in Patti Bazar and Moti

Indore News: इंदौर के बाद अब महू में गंदे पानी का प्रकोप, एक ही मोहल्ले के 25 लोग बीमार

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Fri, 23 Jan 2026 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Indore News: इंदौर के पास महू में दूषित जल आपूर्ति के कारण पीलिया और लिवर इंफेक्शन फैला है। पत्ती बाजार और मोती महल क्षेत्र के करीब 25 लोग, जिनमें अधिकांश बच्चे हैं, बीमार पड़ गए हैं।

Indore News Contaminated water supply in Mhow leads to Jaundice outbreak, 25 infected in Patti Bazar and Moti
गंदे पानी की सप्लाई से बिगड़े हालात - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब शहर से महज 20 से 25 किलोमीटर दूर महू में जलजनित बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। महू के पत्ती बाजार और मोती महल जैसे रिहायशी इलाकों में पिछले 10 से 15 दिनों के भीतर लगभग 25 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इस बीमारी की सबसे ज्यादा मार मासूम बच्चों पर पड़ रही है, जो पीलिया और पेट संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन



गंदे पानी की सप्लाई से बिगड़े हालात
स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चंदर मार्ग से शुरू हुई दूषित पानी की समस्या अब मोती महल तक विस्तार कर चुकी है। नलों के माध्यम से घरों में मटमैला और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। इस स्थिति ने न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को खतरे में डाला है, बल्कि उनकी शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है। उदाहरण के तौर पर, मिठोरा परिवार के छह बच्चे, जिनकी उम्र 11 वर्ष से 19 वर्ष के बीच है, कई दिनों से बीमार हैं। वहीं, अलीना नामक छात्रा संक्रमण के कारण अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। 9 वर्षीय लक्षिता और 12 वर्षीय गीतांश भी वर्तमान में पीलिया से लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...
धार भोजशाला विवाद: 'भाईचारा कायम रहे और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर हो पूरी कार्रवाई', शहर काजी सादिक बोले

बुजुर्ग की हालत गंभीर और इंदौर रेफर
मोती महल क्षेत्र में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। यहां के छोटे बच्चों जैसे आदर्श, कृशु और यथार्थ को स्वास्थ्य बिगड़ने पर रेडक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं, बुजुर्ग जगदीश चौहान को लिवर में गंभीर इंफेक्शन होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। क्षेत्र के लोग इस बात से बेहद डरे हुए हैं कि संक्रमण का यह दायरा और अधिक न बढ़ जाए।

लंबे समय से शिकायत कर रहे थे रहवासी
रहवासियों का आरोप है कि वे लंबे समय से नगर परिषद और संबंधित विभाग को गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि पीने के पानी की पाइप लाइन नालियों के बीच से गुजर रही है। पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने के कारण नालियों का गंदा पानी पेयजल में मिल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप नलों से गाद युक्त और दुर्गंध वाला पानी आ रहा है। प्रशासन की इस निरंतर अनदेखी से स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मौके पर जुटे अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन सक्रिय हुआ है। एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी ने प्रभावित बस्तियों का दौरा किया और पानी के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। महू बीएमओ डॉ. योगेश सिंगारे ने पुष्टि की है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं ताकि बीमारों की पहचान की जा सके। वर्तमान में तीन बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि शेष मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है।

विधायक उषा ठाकुर ने लिया स्थिति का जायजा
बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर गुरुवार रात को प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं। उन्होंने पत्ती बाजार और मोती महल में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज और दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दूषित पानी की सप्लाई तुरंत बंद कर टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था करने और पाइप लाइन की तकनीकी जांच करवाकर समस्या का स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे। अस्पताल में मरीजों से चर्चा की और प्रभावित मार्ग पर रहवासियों से भी चर्चा की। दूषित पेयजल से बीमार लोग अस्पताल में उपचाररत हैं, कई अन्य लोग अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से सीएमएचो डॉ माधव हसानी के निर्देश पर स्वस्थ विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने भी पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की। कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी का समुचित उपचार किया जाए। उन्होंने महू कैंट बोर्ड को भी पानी की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। वर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का उपचार जारी है शासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्र में सर्वे भी शुरू किया जाएगा जिन लोगों में किसी तरह के भी लक्षण पाए जाएंगे उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा। गंभीर मरीजों को अस्पताल में उपचार किया जाएगा फिलहाल कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है भर्ती मरीजों में भी कुछ लोगों को कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed