{"_id":"66597a2c505135b3ea092dd8","slug":"indore-news-customs-caught-a-person-smuggling-gold-in-charger-and-earphones-2024-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore news: चार्जर और ईयर पॉड में सोने की तस्करी, बचने के लिए की रेडियम की पॉलिश, एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore news: चार्जर और ईयर पॉड में सोने की तस्करी, बचने के लिए की रेडियम की पॉलिश, एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 31 May 2024 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे पर मुंबई के एक निवासी को मोबाइल फोन चार्जर और ईयरपॉड में छुपाकर रखे गए रोडियम युक्त लगभग 80 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है।

सोने की तस्करी करने वाला गिरफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर हवाई अड्डे पर एक ख्स को 80 ग्राम सोने के साथ कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। शख्स ने बड़ी चालाकी से सोने को अपने मोबाइल चार्जर और ईयरपॉड में छिपाया हुआ था। कस्टम विभाग को इसकी खबर लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपी को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पकड़ लिया।
कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि उनको आरोपी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ गामा शेख है और वो मुंबई का निवासी है। आरोपी संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। आरोपी ने बड़े ही शातिराना अंदाज में सोने की इस तस्करी को अंजाम देने का प्रयास किया।
आरोपी ने अपने मोबाइल फोन चार्जर और एयरपॉड में सोना छिपाया था। सोना पकड़ा न जाए इसके लिए उसने सोने के ऊपर रेडियम की पॉलिश कर रखी थी। सबसे ज्याद हैरानी की बात है कि एयरपॉड और फोन चार्जर दोनों ही चालू हालत में थे। पकड़ा गया सोना करी 6 लाख रुपये का है। इसके अलावा आरोपी शेख के पास से एक विदेश निर्मित लैपटॉप और दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि उनको आरोपी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद आरिफ गामा शेख है और वो मुंबई का निवासी है। आरोपी संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। आरोपी ने बड़े ही शातिराना अंदाज में सोने की इस तस्करी को अंजाम देने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने अपने मोबाइल फोन चार्जर और एयरपॉड में सोना छिपाया था। सोना पकड़ा न जाए इसके लिए उसने सोने के ऊपर रेडियम की पॉलिश कर रखी थी। सबसे ज्याद हैरानी की बात है कि एयरपॉड और फोन चार्जर दोनों ही चालू हालत में थे। पकड़ा गया सोना करी 6 लाख रुपये का है। इसके अलावा आरोपी शेख के पास से एक विदेश निर्मित लैपटॉप और दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।