{"_id":"686c07adefdda9b54e0cffab","slug":"indore-news-woman-found-dead-in-singrauli-forest-husband-booked-after-family-alleges-murder-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: जंगल में मिली पत्नी की लाश, पति पर हत्या का आरोप, रेप के बाद की थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: जंगल में मिली पत्नी की लाश, पति पर हत्या का आरोप, रेप के बाद की थी शादी
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर से सिंगरौली अपने पति के साथ घर आ रही थी पत्नी, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे। महिला के परिजन के आरोपों की होगी जांच।
रिया और दिलीप
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना में आने वाले धौहनी गांव के जंगल में एक महिला की मौत हो गई। उसका पति मामूली रूप से घायल है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि उसके पति को मामूली चोटें आई हैं, वहीं इस मामले में महिला के परिजन ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर खंडवा रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित, देवास रोड पर अभी भी जाम
रेप केस के बाद हुई शादी
सरई थाना पुलिस के मुताबिक, रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला भी दर्ज कराया था। इसमें दिलीप 3 महीने जेल में रहा। फिर रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी। दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई।
महिला के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है। पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला। वहीं उसके भाई रिकी राय ने भी आरोप लगाया है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करता था। परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था। इसके अलावा दिलीप के घरवाले उसे फोन कर कहते थे कि लड़की को तुम छोड़ दो। लौट आओ। हम संभाल लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।
एक बैग लेकर निकले थे दोनों
रिकी के मुताबिक, रिया और दिलीप एक बैग और एक हेलमेट लेकर इंदौर से जबलपुर के लिए बुलेट से 4 जुलाई को सुबह 10.30 बजे निकले थे। दोपहर 3 बजे दोनों भोपाल पहुंचे। इस दौरान हम लोगों की बातचीत हुई। फिर 4 जुलाई को ही रात 9.30 बजे दोनों जबलपुर पहुंचे। वहां होटल में एक कमरा ले लिया। बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कल निकलेंगे। फिर 6 जुलाई की दोपहर 12 बजे बात हुई, तब दोनों ने कहा कि अब सिंगरौली के लिए निकल रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रिकी ने कहा- यह पूरी तरह से साजिश है। मेरी बहन को मारा गया है। आज सोमवार को बहन रिया को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों चले गए थे। फिलहाल चितरंगी थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि हत्या है या फिर हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पुलिस मामले को हर एक एंगल से जांच कर रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर खंडवा रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित, देवास रोड पर अभी भी जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
रेप केस के बाद हुई शादी
सरई थाना पुलिस के मुताबिक, रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला भी दर्ज कराया था। इसमें दिलीप 3 महीने जेल में रहा। फिर रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी। दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई।
महिला के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है। पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला। वहीं उसके भाई रिकी राय ने भी आरोप लगाया है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करता था। परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था। इसके अलावा दिलीप के घरवाले उसे फोन कर कहते थे कि लड़की को तुम छोड़ दो। लौट आओ। हम संभाल लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।
एक बैग लेकर निकले थे दोनों
रिकी के मुताबिक, रिया और दिलीप एक बैग और एक हेलमेट लेकर इंदौर से जबलपुर के लिए बुलेट से 4 जुलाई को सुबह 10.30 बजे निकले थे। दोपहर 3 बजे दोनों भोपाल पहुंचे। इस दौरान हम लोगों की बातचीत हुई। फिर 4 जुलाई को ही रात 9.30 बजे दोनों जबलपुर पहुंचे। वहां होटल में एक कमरा ले लिया। बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कल निकलेंगे। फिर 6 जुलाई की दोपहर 12 बजे बात हुई, तब दोनों ने कहा कि अब सिंगरौली के लिए निकल रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रिकी ने कहा- यह पूरी तरह से साजिश है। मेरी बहन को मारा गया है। आज सोमवार को बहन रिया को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों चले गए थे। फिलहाल चितरंगी थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि हत्या है या फिर हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पुलिस मामले को हर एक एंगल से जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X