{"_id":"69256bdfb78609f0610f7039","slug":"indore-news-flag-changed-at-pitreshwar-dham-during-abhijit-muhurat-dedicated-in-the-name-of-pm-modi-s-mother-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: अभिजीत मुहूर्त में पितेृश्वर धाम पर ध्वजा परिवर्तन, प्रधानमंत्री की माताजी के नाम से चढ़ाई ध्वजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: अभिजीत मुहूर्त में पितेृश्वर धाम पर ध्वजा परिवर्तन, प्रधानमंत्री की माताजी के नाम से चढ़ाई ध्वजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:12 PM IST
सार
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में ध्वजा चढ़ाए जाने के मौके पर इंदौर के पितेृश्वर धाम पर भी आज अभिजीत मुहूर्त में ध्वजा परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विज्ञापन
कृष्णा गुरुजी के सान्निध्य में पितेृश्वर धाम पर ध्वजा परिवर्तन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार का अभिजीत मुहूर्त पूरे देश के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत विशेष रहा। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजा चढ़ाए जाने के साथ करोड़ों सनातनियों की वर्षों पुरानी आस्था और प्रतीक्षा पूर्ण हुई। अब भक्तों को रामलला के दर्शन के साथ शिखर दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।
Trending Videos
इसी आध्यात्मिक भाव से प्रेरित होकर इंदौर के पितेृश्वर धाम पर भी आज अभिजीत मुहूर्त (प्रातः 11:52 बजे) में ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह विशेष ध्वजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी के नाम से चढ़ाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्वजा परिवर्तन का यह अनुष्ठान कृष्णा गुरुजी के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसे अयोध्या राम मंदिर के शुभ ध्वजारोहण के साथ आध्यात्मिक रूप से जोड़ा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अयोध्या और इंदौर के बीच धार्मिक एकात्मता और आस्था का सेतु स्थापित करना।
ये भी पढ़ें: Damoh News: दृष्टिबाधित सुषमा पटेल ने रचा इतिहास, कोलंबो में भारत को दिलाई T20 विश्व कप में जीत
कृष्णा गुरुजी ने इस अवसर पर कहा अभिजीत मुहूर्त वह शक्तिशाली समय है, जिसमें किए गए सत्कर्म पूरे ब्रह्मांड के कल्याण के कारक बनते हैं। आज पितेृश्वर धाम से अयोध्या धाम तक एक अदृश्य आध्यात्मिक ऊर्जा प्रवाहित हुई है। ध्वजा परिवर्तन के साथ ही पूरा पितेृश्वर धाम जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इस क्षण को शुभ और ऐतिहासिक बताया।
कार्यक्रम में उमापति पांडेय, आकाश नागर, राजेंद्र गुप्ता सहित पितेृश्वर धाम के कई विद्वान पंडित और भक्तगण उपस्थित रहे। शिखर ध्वजा का यह अनुष्ठान इंदौर के साथ पूरे देश के सनातन समाज की ओर से रामलला को समर्पित किया गया।