सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News: Weather in Indore changes, cloud cover pushes mercury up, chills 18 November nights

Indore News:इंदौर के मौसम में आया बदलाव, बादलों के डेरे से चढ़ा पारा, नवंबर की 18 रातें रहीं सर्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Mon, 24 Nov 2025 09:16 PM IST
सार

नवंबर माह का आगाज बारिश और ठंड के साथ हुआ था, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में मौसम में एकदम बदलाव आ गया है। दिन के साथ रातें भी गर्म रहने लगी हैं। पांच नवंबर को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा था। 

विज्ञापन
Indore News: Weather in Indore changes, cloud cover pushes mercury up, chills 18 November nights
इंदौर का मौसम - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर में रविवार से मौसम ने फिर करवट ले ली। बीती रात पूर्व की रातों की अपेक्षा गर्म रही। सोमवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे। इससे ठंड नदारद रही और गर्मी का अहसास रहा। बादलों के साफ होने के बाद ठंड में वृद्धि की संभावना है। इससे पूर्व नवंबर में अब तक रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी है। माह में 18 रातों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।

Trending Videos

नवंबर माह का आगाज बारिश और ठंड के साथ हुआ था, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में मौसम में एकदम बदलाव आ गया है। दिन के साथ रातें भी गर्म रहने लगी हैं। पांच नवंबर को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा था, लेकिन 23 नवंबर को यह सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से मात्र एक डिग्री कम था। अभी तक माह में तीन दिन ऐसे रहे जब औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था। आज दिनभर सूरज मध्यम किरणों के साथ बादलों में लुकाछिपी करता रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

बारिश नहीं होगी, पारा चढ़ेगा : मौसम विभाग

भोपाल मौसम विभाग के अरुण शर्मा के अनुसार पक्षिमी मध्य प्रदेश में हल्के मध्यम बादल छाए हुए हैं। इस कारण बारिश तो नहीं होगी पर तापमान में वृद्धि होगी। अगले कुछ दिन शीतलहर की संभावना नहीं है। प्रदेश में 28 नवंबर के बाद ही मौसम में बदलाव की संभावना है।

 

18 दिन सामान्य से कम रहा तापमान

इंदौर में न्यूतनम तापमान 15 नवंबर को 6. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो सामान्य से 9 डिग्री कम था। यह पिछले 25 वर्षों में नवंबर की यह सबसे ठंडी रात रही थी। वैसे माह में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस 25 नवंबर 1938 को दर्ज किया गया था। माह की ठंड ने ऐसा अहसास करवा दिया था कि कहीं यह रिकॉर्ड टूट नहीं जाए लेकिन अभी तक यह हुआ नहीं है। इस वर्ष माह में करीब 18 दिन ऐसे रहे हैं जब न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा है।

 

पिछले 10 दिनों में रात के पारे में घट बढ़

तारीख न्यूनतम तापमान (सामान्य से डिग्री सेल्सियस कम)

23-11-25 12.8(-1)

22-11-25 9.4(-4)

21-11-25 9.4(4)

20-11-25 8.4(-6)

19-11-25 8 9 (-6)

18-22-25 7.7(-7)

17-11-25 7.2(-7)

16-11-25 7.2(-7)

15-11-25 6.4(-9)

14-11-25 7 (-9)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed