{"_id":"6963ace87b08d6c59101de9e","slug":"indore-news-madhya-pradesh-cold-wave-alert-and-weather-update-for-next-three-days-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में ठंड से राहत, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही दिखेगा ठंड का असली रौद्र रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में ठंड से राहत, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही दिखेगा ठंड का असली रौद्र रूप
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिले घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और 252 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण अगले 3 दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
इंदौर में सुबह 9 बजे तक रहता है कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिले वर्तमान में शीतलहर की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय प्रदेश के 20 से अधिक जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में दिन के समय खिली धूप ने लोगों को हल्की राहत दी है और तापमान को बहुत नीचे गिरने से रोकने में मदद की है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: दो साल पहले बेटा खोया, अब पिता की चाइनीज मांझे से मौत, एक छात्र भी गंभीर
पश्चिमी विक्षोभ के बाद बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में उत्तरी भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जैसे ही यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, वैसे ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू हो जाएगा। इंदौर की बात करें तो यहां फिलहाल ठंड का असर तुलनात्मक रूप से कम है, जहां दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और रात का न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
जेट स्ट्रीम हवाओं का प्रभाव
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर अत्यधिक तीव्र गति से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की गति लगभग 252 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई है, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। विशेषकर राज्य का उत्तरी हिस्सा इन सर्द हवाओं के कारण बुरी तरह कांप रहा है। अगले 72 घंटों के बाद तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
रेल यातायात पर कोहरे की मार
घने कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं, विशेषकर रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा है। दिल्ली की ओर से मध्यप्रदेश आने वाली प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल और जन शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां प्रतिदिन घंटों की देरी से गंतव्य तक पहुँच रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार मालवा एक्सप्रेस भोपाल में 5 से 6 घंटे की देरी से आ रही है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे का व्यापक असर देखा गया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: दो साल पहले बेटा खोया, अब पिता की चाइनीज मांझे से मौत, एक छात्र भी गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी विक्षोभ के बाद बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में उत्तरी भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जैसे ही यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, वैसे ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू हो जाएगा। इंदौर की बात करें तो यहां फिलहाल ठंड का असर तुलनात्मक रूप से कम है, जहां दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और रात का न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
जेट स्ट्रीम हवाओं का प्रभाव
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर अत्यधिक तीव्र गति से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की गति लगभग 252 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई है, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। विशेषकर राज्य का उत्तरी हिस्सा इन सर्द हवाओं के कारण बुरी तरह कांप रहा है। अगले 72 घंटों के बाद तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
रेल यातायात पर कोहरे की मार
घने कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं, विशेषकर रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा है। दिल्ली की ओर से मध्यप्रदेश आने वाली प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल और जन शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां प्रतिदिन घंटों की देरी से गंतव्य तक पहुँच रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार मालवा एक्सप्रेस भोपाल में 5 से 6 घंटे की देरी से आ रही है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे का व्यापक असर देखा गया।

कमेंट
कमेंट X