{"_id":"695558bab6110790930c1c84","slug":"indore-news-new-year-2026-celebration-guidelines-security-arrangements-and-temple-timings-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: मंदिरों में शाम से ही भीड़, होटल और पब भी फुल, पुलिस कर रही हर चौराहे पर चेकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: मंदिरों में शाम से ही भीड़, होटल और पब भी फुल, पुलिस कर रही हर चौराहे पर चेकिंग
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में नए साल 2026 का जश्न सुरक्षा के कड़े घेरे में मनाया जा रहा है। 56 दुकान और सराफा में स्वाद के साथ सादगी का संगम दिख रहा है, जबकि खजराना मंदिर में दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
पितृ पर्वत पर भक्तों की भीड़। इनसेट खजराना गणेश मंदिर।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
स्वच्छता में सिरमौर और 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले इंदौर शहर में नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियां अपने चरम पर हैं। जहां एक ओर शहर के युवाओं में जश्न को लेकर भारी उत्साह है, वहीं इंदौर पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'लोहे की दीवार' खड़ी कर दी है। खजराना गणेश मंदिर, पितृ पर्वत और रणजीत हनुमान जैसे प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़ है और विभिन्न क्षेत्रों में बने धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों पर भी शाम से लोगों का तांता लगा हुआ है। खजराना मंदिर में नए साल पर दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। रात 11 बजे के बाद दर्शन बंद हो जाएंगे और कल सुबह 4 बजे से फिर दर्शन शुरू होंगे।
होटलों और पबों में 'जंगल थीम' और 'लालटेन फेस्टिवल' की धूम
शहर के प्रमुख होटलों, बायपास स्थित रिसॉर्ट्स और पबों में युवाओं के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं। इस बार 'जंगल लालटेन फेस्टिवल' और 'जंगल म्यूजिक फेस्ट' जैसे अनूठे थीम आधारित इवेंट्स युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शहर के बाहरी इलाकों में स्थित फार्महाउसेस पर कैंपिंग और अलाव (Bonfire) के साथ लाइव म्यूजिक का आनंद लिया जा रहा है। पुलिस ने पब और क्लब संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न दें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'फीमेल बाउंसर' की तैनाती अनिवार्य रूप से करें।
सराफा और 56 दुकान: स्वाद के साथ सादगी का संगम
इंदौर की पहचान 56 दुकान और सराफा चौपाटी पर शाम से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने एक अनूठी पहल की है। व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि वे अनावश्यक सजावट और हंगामे के बजाय नए साल का बड़ा उत्सव 22 जनवरी (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ) पर मनाएंगे। हालांकि, इंदौरी जायके का लुत्फ उठाने वालों के लिए दुकानें खुली हैं। रात 12 बजे के बाद भी सराफा में चटोरों की भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस की चेतावनी: "कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें"
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में 500 से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर सख्त लहजे में चेतावनी दी है "कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें"। शहर के 150 से अधिक पॉइंट पर 'ब्रीथ एनालाइजर' के साथ चेकिंग की जा रही है। नशे में गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां जब्त की जा रही हैं। भंवरकुआं, विजय नगर और पलासिया जैसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। 'पिंक पेट्रोल' की टीमें पूरे शहर में गश्त कर रही हैं ताकि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो।
पर्यटन और धार्मिक प्लान: आस्था के साथ शुरुआत
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को इंदौरवासियों ने धार्मिक स्थलों की ओर रुख करने का प्लान बनाया है। खजराना गणेश मंदिर में दर्शन का समय सुबह 4 बजे से शुरू होगा। भारी भीड़ को देखते हुए 'जिग-जैग' रेलिंग और अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मांडू, महेश्वर, और पातालपानी जैसे नजदीकी पिकनिक स्पॉट के लिए हजारों की संख्या में बुकिंग हो चुकी है। कई परिवार नए साल का पहला दिन उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर आध्यात्मिक रूप से मनाना चाह रहे हैं।
Trending Videos
होटलों और पबों में 'जंगल थीम' और 'लालटेन फेस्टिवल' की धूम
शहर के प्रमुख होटलों, बायपास स्थित रिसॉर्ट्स और पबों में युवाओं के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं। इस बार 'जंगल लालटेन फेस्टिवल' और 'जंगल म्यूजिक फेस्ट' जैसे अनूठे थीम आधारित इवेंट्स युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शहर के बाहरी इलाकों में स्थित फार्महाउसेस पर कैंपिंग और अलाव (Bonfire) के साथ लाइव म्यूजिक का आनंद लिया जा रहा है। पुलिस ने पब और क्लब संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न दें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'फीमेल बाउंसर' की तैनाती अनिवार्य रूप से करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा और 56 दुकान: स्वाद के साथ सादगी का संगम
इंदौर की पहचान 56 दुकान और सराफा चौपाटी पर शाम से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने एक अनूठी पहल की है। व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि वे अनावश्यक सजावट और हंगामे के बजाय नए साल का बड़ा उत्सव 22 जनवरी (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ) पर मनाएंगे। हालांकि, इंदौरी जायके का लुत्फ उठाने वालों के लिए दुकानें खुली हैं। रात 12 बजे के बाद भी सराफा में चटोरों की भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस की चेतावनी: "कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें"
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में 500 से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर सख्त लहजे में चेतावनी दी है "कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें"। शहर के 150 से अधिक पॉइंट पर 'ब्रीथ एनालाइजर' के साथ चेकिंग की जा रही है। नशे में गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां जब्त की जा रही हैं। भंवरकुआं, विजय नगर और पलासिया जैसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। 'पिंक पेट्रोल' की टीमें पूरे शहर में गश्त कर रही हैं ताकि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो।
पर्यटन और धार्मिक प्लान: आस्था के साथ शुरुआत
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को इंदौरवासियों ने धार्मिक स्थलों की ओर रुख करने का प्लान बनाया है। खजराना गणेश मंदिर में दर्शन का समय सुबह 4 बजे से शुरू होगा। भारी भीड़ को देखते हुए 'जिग-जैग' रेलिंग और अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मांडू, महेश्वर, और पातालपानी जैसे नजदीकी पिकनिक स्पॉट के लिए हजारों की संख्या में बुकिंग हो चुकी है। कई परिवार नए साल का पहला दिन उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर आध्यात्मिक रूप से मनाना चाह रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X