{"_id":"6970dda595d1fcf42e04dde4","slug":"indore-news-night-temperature-rises-by-4-degrees-in-indore-rain-and-cold-wave-alert-issued-for-madhya-pradesh-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: अचानक गायब हुई इंदौर की ठंड, रात के पारे ने मारी 4 डिग्री की छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: अचानक गायब हुई इंदौर की ठंड, रात के पारे ने मारी 4 डिग्री की छलांग
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 21 Jan 2026 07:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में मौसम ने अचानक करवट ली है और रात के तापमान में करीब 4 डिग्री की वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वी हवाओं के चलते पारे में यह उछाल आया है।
INDORE WEATHER
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर शहर के तापमान में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार उतार-चढ़ाव के दौर के बाद अचानक रात के पारे ने लगभग 4 डिग्री की छलांग लगाई है। बीते दो दिनों से शहरवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन मंगलवार की रात तापमान में हुई इस उल्लेखनीय वृद्धि ने तीखी ठंड से काफी हद तक राहत प्रदान की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल भी तापमान में यह तेजी बनी रहने की संभावना है, जिसके बाद पारे में दोबारा गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: डाॅ.आंबेडकर के पौते ने कहा- निजीकरण के कारण अब आरक्षण कागजों तक सीमित
पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बढ़ा तापमान
विमानतल स्थित मौसम केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मंगलवार की तुलना में 1.4 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान यानी रात के पारे में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया, जो 12.2 डिग्री पर पहुंच गया। इसमें पिछले दिन के मुकाबले 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम होने के बावजूद सोमवार की तुलना में मामूली ज्यादा था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी होने के कारण यह बदलाव आया है। हवाओं की रफ्तार इस दौरान 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के थमने से तापमान में यह सुधार हुआ है।
शुक्रवार से दोबारा लौटेगी कड़ाके की ठंड
इंदौर शहर जो परसों रात तक प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज था, वहां अब ठंड का असर थोड़ा कमजोर पड़ा है। हालांकि, राहत का यह दौर ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में बढ़ोतरी का यह सिलसिला केवल कल तक ही चलेगा। शुक्रवार से पारे में एक बार फिर गिरावट शुरू हो जाएगी और रविवार तक शहर को तीखी ठंड का एक और दौर झेलना पड़ेगा। इसके पश्चात ही तापमान में पुनः क्रमिक वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है।
जनवरी के अंत में शीतलहर और बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार, वर्तमान वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजर जाने के बाद मध्य प्रदेश में ठंड का एक और आक्रामक दौर शुरू होगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पारे में भारी गिरावट के साथ शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है। इससे पूर्व के दिनों में दिन में हल्की गर्मी और रातें ठंडी रहने का क्रम जारी रहेगा। विशेष रूप से 23 और 24 जनवरी को स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण ग्वालियर और रीवा सहित 10 जिलों में मावठा गिरने यानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसमी बदलाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: डाॅ.आंबेडकर के पौते ने कहा- निजीकरण के कारण अब आरक्षण कागजों तक सीमित
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बढ़ा तापमान
विमानतल स्थित मौसम केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मंगलवार की तुलना में 1.4 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान यानी रात के पारे में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया, जो 12.2 डिग्री पर पहुंच गया। इसमें पिछले दिन के मुकाबले 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम होने के बावजूद सोमवार की तुलना में मामूली ज्यादा था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवाओं का रुख बदलकर पूर्वी होने के कारण यह बदलाव आया है। हवाओं की रफ्तार इस दौरान 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं के थमने से तापमान में यह सुधार हुआ है।
शुक्रवार से दोबारा लौटेगी कड़ाके की ठंड
इंदौर शहर जो परसों रात तक प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज था, वहां अब ठंड का असर थोड़ा कमजोर पड़ा है। हालांकि, राहत का यह दौर ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में बढ़ोतरी का यह सिलसिला केवल कल तक ही चलेगा। शुक्रवार से पारे में एक बार फिर गिरावट शुरू हो जाएगी और रविवार तक शहर को तीखी ठंड का एक और दौर झेलना पड़ेगा। इसके पश्चात ही तापमान में पुनः क्रमिक वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है।
जनवरी के अंत में शीतलहर और बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार, वर्तमान वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजर जाने के बाद मध्य प्रदेश में ठंड का एक और आक्रामक दौर शुरू होगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पारे में भारी गिरावट के साथ शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है। इससे पूर्व के दिनों में दिन में हल्की गर्मी और रातें ठंडी रहने का क्रम जारी रहेगा। विशेष रूप से 23 और 24 जनवरी को स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण ग्वालियर और रीवा सहित 10 जिलों में मावठा गिरने यानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसमी बदलाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

कमेंट
कमेंट X