{"_id":"68c7a1467cdc84adbe05fe2e","slug":"indore-news-rain-alert-issued-for-indore-after-hour-long-shower-brings-relief-from-heat-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में आज बारिश का अलर्ट, कल दोपहर में एक घंटे बरसा पानी, गर्मी से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में आज बारिश का अलर्ट, कल दोपहर में एक घंटे बरसा पानी, गर्मी से मिली राहत
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में एक सप्ताह तेज गर्मी के बाद फिर से बादलों ने दस्तक दी है, कल हुई बारिश से तापमान में कमी आई है और मौसम सुहाना हो गया है।

इंदौर में बारिश का दौर
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में एक सप्ताह तक पड़ी तेज गर्मी के बाद अब वापस से पारा गिरने लगा है। रविवार को दोपहर के बाद कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक गिरे पानी ने मौसम में ठंडक घोल दी और लोगों को उमस से छुटकारा दिलाया। राजस्थान तरफ से एक बार फिर प्रदेस में मानसून की वापसी होने लगी है। यह सामान्य तारीख से 3 दिन पहले से लौटने लगा है। ऐसे में मध्यप्रदेश से भी अगले सप्ताह से मानसून की वापसी होने की संभावना है। इससे पहले इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर में आज सुबह से धूप के साथ बीच बीच में बादलों की आमद है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: 22 सितंबर को थम जाएंगे इंदौर की कारों के पहिए? जानिए महापौर ने क्यों की ये बड़ी अपील
अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 2 दिन भी तेज बारिश हो सकती है। सोमवार को इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को दोपहर में इंदौर और भोपाल में करीब एक घंटा तेज बारिश हुई। जबलपुर, बैतूल, पचमढ़ी, राजगढ़ में भी बारिश का दौर चला। नर्मदापुरम के इटारसी में भी तेज पानी गिरा।
मध्यप्रदेश में मानसून ने दी राहत
मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 42 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34.9 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: 22 सितंबर को थम जाएंगे इंदौर की कारों के पहिए? जानिए महापौर ने क्यों की ये बड़ी अपील
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 2 दिन भी तेज बारिश हो सकती है। सोमवार को इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को दोपहर में इंदौर और भोपाल में करीब एक घंटा तेज बारिश हुई। जबलपुर, बैतूल, पचमढ़ी, राजगढ़ में भी बारिश का दौर चला। नर्मदापुरम के इटारसी में भी तेज पानी गिरा।
मध्यप्रदेश में मानसून ने दी राहत
मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 42 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34.9 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है।