{"_id":"68c6a0f3d79a168656053816","slug":"indore-news-sonam-raja-raghuvanshi-murder-case-honeymoon-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: सोनम ने लगाई जमानत याचिका, बोली हनीमून पर पति को मैंने नहीं मारा, पुलिस ने फंसा दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: सोनम ने लगाई जमानत याचिका, बोली हनीमून पर पति को मैंने नहीं मारा, पुलिस ने फंसा दिया
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए अर्जी दी है। सोनम पर हनीमून के दौरान प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का आरोप है।

सोनम रघुवंशी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के हाई-प्रोफाइल कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। मामले की मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी, सोनम रघुवंशी ने जेल से बाहर आने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सोनम की ओर से सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। अभियोजन पक्ष द्वारा मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच के लिए और समय मांगने के बाद अदालत ने यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें...
Indore News: IIM की छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन? पिता बोले मेरी बेटी को इस्तेमाल किया, अब हमें धमका रहे
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कारोबारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या से जुड़ा है, जिसका आरोप उसकी पत्नी सोनम पर है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी सहित कुल पांच लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में हैं। इसके अलावा, सबूत मिटाने के आरोप में तीन अन्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह जमानत पर बाहर हैं।
जमानत अर्जी में खुद को बताया निर्दोष
अपनी जमानत अर्जी में सोनम रघुवंशी ने दावा किया है कि उसने अपने पति की हत्या नहीं की है और वह पूरी तरह से निर्दोष है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे मीडिया ट्रायल के दबाव में आकर गलत तरीके से आरोपी बनाया है। उसने अदालत से गुहार लगाई है कि खुद को बेगुनाह साबित करने का मौका देने के लिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। वहीं, अभियोजन पक्ष ने सोनम की जमानत का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, जिस पर अदालत ने जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: IIM की छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन? पिता बोले मेरी बेटी को इस्तेमाल किया, अब हमें धमका रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कारोबारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या से जुड़ा है, जिसका आरोप उसकी पत्नी सोनम पर है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी सहित कुल पांच लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में हैं। इसके अलावा, सबूत मिटाने के आरोप में तीन अन्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह जमानत पर बाहर हैं।
जमानत अर्जी में खुद को बताया निर्दोष
अपनी जमानत अर्जी में सोनम रघुवंशी ने दावा किया है कि उसने अपने पति की हत्या नहीं की है और वह पूरी तरह से निर्दोष है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे मीडिया ट्रायल के दबाव में आकर गलत तरीके से आरोपी बनाया है। उसने अदालत से गुहार लगाई है कि खुद को बेगुनाह साबित करने का मौका देने के लिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। वहीं, अभियोजन पक्ष ने सोनम की जमानत का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, जिस पर अदालत ने जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।