सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News Star Air cancels Mumbai and Gondia flights leading to passenger protests at airport

Indore News: स्टार एयर की मुंबई और गोंदिया की उड़ाने निरस्त, यात्री हुए परेशान

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Wed, 21 Jan 2026 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Indore News: इंदौर से मुंबई और गोंदिया के बीच संचालित होने वाली स्टार एयर की चारों उड़ानें मंगलवार को अचानक निरस्त कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

Indore News Star Air cancels Mumbai and Gondia flights leading to passenger protests at airport
स्टार एयर के विमान। फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर से मुंबई और गोंदिया के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। स्टार एयर ने हाल ही में इन रूटों पर अपनी सेवाएं दोबारा शुरू की थीं, लेकिन उड़ानों के निरस्त होने का पुराना दौर फिर से लौट आया है। मंगलवार को कंपनी ने इंदौर से संचालित होने वाली अपनी चारों उड़ानों को अचानक रद्द करने का निर्णय लिया। इस अप्रत्याशित फैसले के कारण देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल पर यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में प्रदूषण फैला रहीं 243 फैक्ट्रियां, हाईकोर्ट की फटकार के बाद कटेगी बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों ने हवाई अड्डे पर नारेबाजी की
उड़ानें रद्द होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में यात्रियों ने एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी समय से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्री इस अचानक हुई घोषणा से आक्रोशित हो गए और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यात्रियों ने एयरलाइन के अधिकारियों से इस अव्यवस्था पर जवाब मांगा। शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट नंबर एस-5461/60/59/62 के अंतर्गत शाम 5:50 बजे मुंबई से आने वाली फ्लाइट को 6:20 बजे गोंदिया जाना था, जबकि गोंदिया से रात 9:30 बजे वापस इंदौर आकर इसे रात 10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, किंतु ये सभी उड़ानें निरस्त रहीं।

गोंदिया रूट के यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें
इस निरस्तीकरण का सबसे बुरा असर गोंदिया जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है। दरअसल इंदौर से गोंदिया के लिए स्टार एयर ही एकमात्र सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराती है। मुंबई जाने वाले यात्रियों के पास तो अन्य एयरलाइंस के वैकल्पिक विकल्प मौजूद थे, लेकिन गोंदिया के यात्रियों के पास सीधे जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा। कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को रिफंड देने या आने वाली अगली उड़ानों में री-बुकिंग कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन तत्काल यात्रा करने वालों के लिए यह राहत नाकाफी साबित हुई।

ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया
एयरलाइन ने उड़ानों के निरस्त होने के पीछे केवल ऑपरेशनल कारणों का औपचारिक हवाला दिया है और किसी विशेष तकनीकी खराबी की जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि सूत्रों और विशेषज्ञों का मानना है कि स्टार एयर के पास विमानों के बेड़े की संख्या काफी सीमित है। एक भी विमान के देरी से चलने पर पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता है और चेन रिएक्शन की वजह से अंततः उड़ानें रद्द करनी पड़ती हैं। इसके साथ ही कुछ उड़ानों में यात्रियों की कम संख्या और बुकिंग का अभाव भी सेवाओं के बंद होने का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।

बार-बार सेवाएं शुरू और बंद होने से उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि स्टार एयर ने बीते 15 जनवरी को ही इंदौर-मुंबई और इंदौर-गोंदिया रूट पर अपनी सेवाएं बहाल की थीं। सेवाओं के शुरू होने के महज कुछ ही दिनों के भीतर इस तरह की अव्यवस्था ने कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस एयरलाइन की सेवाएं अनियमित हुई हों, पूर्व में भी कंपनी लगातार उड़ानों के निरस्तीकरण और यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर विवादों के घेरे में रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed