Indore News: भाजपा विधायक को ब्लैकमेल करने वाली महिला बोली-विधायक ने खुद भोपाल बुलाया था
धरमपुरी सीट से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर द्वारा लगाए गए ब्लैकमेलिंग के आरोपों में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद आरोपी महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। महिला का दावा है कि वह ब्लैकमेलिंग के लिए नहीं, खुद मदद मांगने गई थी।
विस्तार
धरमपुरी के भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर आरोप लगाने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। थाने से रिहा होने के बाद महिला ने इंदौर में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि -मुझ पर झूठे मुकदमे लादे गए हैं। पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है।
मैंने न तो विधायक को ब्लैकमेल किया और न ही रुपये मांगे। मैं तो उनसे मदद मांगने गई थी। पहले उन्होंने धरमपुरी में अपनी होटल में रुकवाया, फिर भोपाल आने के लिए कहा और कॉटेज में रुकवाया। वहां कोई दूसरी महिला नहीं थी। कुछ गलत न हो, इसकी आशंका में मैं वहां से निकल गई। इसके बाद मेरे खिलाफ विधायक ठाकुर ने केस दर्ज करा दिया। महिला ने कहा कि- मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है। पहले मैं मदद के लिए धरमपुरी थाने गई थी और चोट के निशान दिखाए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। विधायक होने के नाते मैं कालू सिंह ठाकुर से मदद मांगने पहुंची थी।
उन्होंने दूसरे दिन आने के लिए कहा। मैं फिर गई, लेकिन वे नहीं मिले। मैंने फोन लगाया तो कहा कि मैं भोपाल में हूं। मैंने कहा कि मेरे पास रहने को घर नहीं है और पति मारपीट कर रहा है। उन्होंने मुझे अपनी होटल में रुकवाया और दूसरे दिन भोपाल आने के लिए कहा। उन्होंने वहां मुझे सारी सुविधाएं देने की बात कही। मैं भोपाल के कॉटेज में गई, लेकिन वहां मुझे ठीक नहीं लगा। विधायक की कॉल रिकॉर्ड किए जाने पर महिला ने कहा कि-मैं अपनी सुरक्षा के लिए कॉल रिकॉर्ड करती हूं। इसके पीछे गलत मंशा नहीं है। मैंने विधायक को ब्लैकमेल नहीं किया, उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने पिछले दिनों धार में पत्रकार वार्ता कर कहा था कि एक दंपत्ति ने उन्हें हनीट्रैप और ब्लैकमेल करने की कोशिश की है और दो करोड़ रुपये मांगे हैं। तब उन्होंने पुलिस अफसरों पर सहयोग नहीं करने के आरोप भी लगाए थे और कहा था कि उनकी शिकायत धामनोद थाने में 27 दिसंबर को दर्ज नहीं की गई। चार दिन पहले खेत पर जाने के दौरान उनके पड़ोसी ने भी उन पर हमला कर दिया था, जिससे उनके सिर पर चोट आई है।

कमेंट
कमेंट X