Indore: रेलवे विशेषज्ञों ने कहा-कोटा रूट से चलाए हिसार तक ट्रेन, इंदौर-नई दिल्ली मार्ग में बदलाव न करें
इंदौर से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर पहुंचकर गंतव्यों तक जाना होगा। इस बदलाव पर इंदौर के रेल विशेषज्ञों ने आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के रूट में कोई बदलाव किए जाने की जरुरत नहीं है।
विस्तार
इंदौर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों का सफर आसान करने वाली इंदौर-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (20957/58) के समय, रुट और स्टेशन में परिवर्तन किया है। इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन आने और जाने के समय के लिहाज से दूसरी ट्रेनों की तुनला में सुविधाजनक है, लेकिन अब यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
अब यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन जाने के बजाए सफदरगंजह होते हुए हिसार तक जाएगी। इंदौर के यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन तक अब दूसरे साधनों से जाना पड़ेगा। इस बदलाव को लेकर रेलवे विशेषज्ञों ने आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं, इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी इस मामले में रेलवे के उच्च अफसरों से मिलकर ट्रेन में कोई बदलाव न किए जाने की मांग करेंगे।
रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी का कहना है कि डेढ़ साल पहले भी इस ट्रेन के रुट में बदलाव की कवायद रेलवे ने शुरू की थी, लेकिन तब हमारे विरोध के कारण बदलाव नहीं हो पाया। इंदौर से दिल्ली जाने का इस ट्रेन की टाइमिंग इतनी अच्छी है कि ज्यादातर यात्री इस ट्रेन से यात्रा पसंद करते है। इसके अलावा इंदौर तक यह ट्रेन सुबह आ जाती है। यह ट्रेन दिल्ली से हिसार तक लोकल ट्रेन की तरह चलेगी। इस कारण इसमें देरी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इंदौर से हिसार की तुलना में इंदौर से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इंदौर से हिसार तक कोटा वाले रूट से ट्रेन चलाई जाना चाहिए। इंदौर-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।
रेलवे के सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने कहा कि इंदौर-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के रुट में बदलाव नहीं होना चाहिए। इस ट्रेन का समय दूसरी ट्रेनों की तुलना में ज्यादा बेहतर है। बदलाव से यात्री तो परेशान होंगे और ट्रेन भी समय पर नहीं आएगी।
जानें क्या-क्या परिवर्तन किए गए?
रेलवे ने इंदौर-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के मौजूदा रूट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन सिर्फ दिल्ली के बजाए रोहतक और महम होते हुए हिसार तक जाएगी। इस बदलाव का फायदा हिसार और रोहतक के लोगों को होगा। वहां से इंदौर के लिए अब तक कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। हालांकि, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। अब यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन के बजाय दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर रुका करेगी।
इस ट्रेन के नए शेड्यूल की बात करें तो यह गाड़ी (20957) हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4.45 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 4.52 बजे यह दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी और फिर शकूरबस्ती व रोहतक होते हुए सुबह 9.20 बजे हिसार पहुंच जाएगी। वापसी में हिसार से यह ट्रेन (20958) हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। शाम 6.15 बजे यह दिल्ली सफदरजंग पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 6.45 बजे वापस इंदौर आ जाएगी।

कमेंट
कमेंट X