{"_id":"696c41830613e157280e82dc","slug":"mp-weather-today-icy-winds-from-the-north-have-gripped-madhya-pradesh-with-temperatures-dropping-below-10-de-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: उत्तर की बर्फीली हवा से मध्यप्रदेश में ठंड का असर बरकरार, कई शहरों में पारा 4 डिग्री के करीब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: उत्तर की बर्फीली हवा से मध्यप्रदेश में ठंड का असर बरकरार, कई शहरों में पारा 4 डिग्री के करीब
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 18 Jan 2026 07:51 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश में ठंड का असर जारी है। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जबकि उज्जैन में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रहा। मौसम शुष्क बना हुआ है और सुबह-रात ठिठुरन बनी रहने की संभावना है।
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि कुछ शहरों में दिन का तापमान अपेक्षाकृत अधिक रहा। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (खंडवा) में दर्ज किया गया, वहीं उज्जैन में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, खजुराहो में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, उमरिया में 6.0 डिग्री, रीवा में 6.4 डिग्री और भोपाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात के समय ठिठुरन बनी हुई है। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो विक्रम (सतना) में 23.7 डिग्री, पचमढ़ी में 23.8 डिग्री, मलाजखंड में 24.0 डिग्री, बैतूल में 24.6 डिग्री और रीवा में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उज्जैन, बैरसिया, इंदौर और खंडवा जैसे शहरों में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की गई।
सर्द हवा मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते वहां की सर्द हवा मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही है। शनिवार को उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर करीब 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 269 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली जेट स्ट्रीम ने भी ठंड को और तेज कर दिया। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश के तापमान पर पड़ा।प्रदेश के मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जैसे जिलों में तेज सर्द हवाएं चलीं।
यह भी पढ़ें-बरैया के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, पार्टी बोली-यह व्यक्तिगत राय, विधायक ने दिया स्पष्टीकरण
कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर और विदिशा सहित कई जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस ज्यादा प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें-तीसरी आंख की निगरानी में होंगी MP बोर्ड परीक्षाएं, पहली बार 200 परीक्षा केंद्रों में लग रहे कैमरे
आगे और बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकता है। ऐसे में 22-23 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Trending Videos
सर्द हवा मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते वहां की सर्द हवा मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही है। शनिवार को उत्तर-पूर्व भारत के ऊपर करीब 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 269 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली जेट स्ट्रीम ने भी ठंड को और तेज कर दिया। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश के तापमान पर पड़ा।प्रदेश के मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जैसे जिलों में तेज सर्द हवाएं चलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-बरैया के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, पार्टी बोली-यह व्यक्तिगत राय, विधायक ने दिया स्पष्टीकरण
कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर और विदिशा सहित कई जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस ज्यादा प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें-तीसरी आंख की निगरानी में होंगी MP बोर्ड परीक्षाएं, पहली बार 200 परीक्षा केंद्रों में लग रहे कैमरे
आगे और बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकता है। ऐसे में 22-23 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

कमेंट
कमेंट X