Indore: एबी रोड पर मानपुर में सात वाहन टकराए, तेज रफ्तार ट्रक ने वाहनों को मारी टक्कर
सात वाहनों की टक्कर के बाद सड़क की एक तरफ की लेन बंद हो गई थी। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब दो किलोमीटर तक वाहनों के पहिए थम गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और फिर ट्रैफिक बहाल करवाया।
विस्तार
इंदौर से 40 किलोमीटर दूर मानपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और वाहनों को टक्कर मारी। इस मार्ग पर सात वाहन एक के बाद एक टकराए। घटना के बाद मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हादसे में वाहन सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है।
यह हादसा मुबंई आगरा नेशनल हाईवे के ढलान वाले हिस्से में हुआआ। दरअसल यहां एक ट्रक ढलान पर उतर रहा था। उसकी स्पीड तेज थी। अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया। संभवत: ट्रक के ब्रेक फेल हुए। इसके बाद ट्रक ने एक मिनी ट्र क को टक्कर मारी। मिनी ट्रक आगे चल रही कार से टकराया और उसकी छत पर चढ़ गया। फिर आगे चल रही एक और कार व पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में वाहनों में सवार लोगों को चोटें भी आईं है।
हादसे के बाद लगा जाम
इस हादसे के बाद एक तरफ की लेन पूरी तरह बंद हो गई थी। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब दो किलोमीटर तक वाहनों के पहिए थम गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और फिर ट्रैफिक बहाल करवाया। टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई।
पहले भी हो चुके है ढलान वाले हिस्से में हादसे
इंदौर से मानपुर के बीच दो जगह ढलान है। गणपति घाट पर अक्सर हादसे होते थे। इस कारण उसका बायपास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 100 करोड़ की लागत से तैयार किया। अब दूसरे ढलान वाले हिस्से में हादसा हुआ है। ढलान होने के कारण कई बार वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते है और फिर वाहनों की टक्कर हो जाती है।

कमेंट
कमेंट X