{"_id":"69624c2ccdec6c236a05b91b","slug":"indore-news-liquor-sales-reach-6-17-crore-liters-in-2025-setting-new-revenue-record-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: शराब पीने में इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, प्रदेश में रहा अव्वल, सरकार ने कमाए 3700 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: शराब पीने में इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, प्रदेश में रहा अव्वल, सरकार ने कमाए 3700 करोड़
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: वर्ष 2025 की आबकारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर जिला शराब खपत के मामले में मध्य प्रदेश में शीर्ष पर रहा है। यहां साल भर में 6.17 करोड़ लीटर शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई जिसकी कीमत 3,731 करोड़ रुपये से अधिक है।
शराब पीने में भी इंदौर 'अव्वल'
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं में देश भर में कीर्तिमान स्थापित करने वाला इंदौर शहर अब शराब की खपत के मामले में भी मध्य प्रदेश में पहले पायदान पर आ गया है। वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के नागरिकों ने शराब की खरीदारी के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस अवधि के दौरान शहर में कुल 6.17 करोड़ लीटर शराब की बिक्री दर्ज की गई है जिसकी कुल बाजार कीमत 3731 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इस भारी बिक्री से जहां एक ओर मदिरा प्रेमियों ने रिकॉर्ड बनाया है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के राजस्व खजाने में भी बड़ी राशि जमा हुई है।
आबकारी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए
आबकारी विभाग द्वारा तैयार की गई ताजा सांख्यिकीय रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के मध्य इंदौर जिले में कुल 6 करोड़ 17 लाख 22 हजार 561 लीटर मदिरा की खपत हुई है। यदि इसकी तुलना पिछले वर्ष से की जाए तो वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 6 करोड़ 14 लाख 67 हजार 738 लीटर दर्ज किया गया था। इस प्रकार बीते एक वर्ष में शराब की कुल बिक्री में 2 लाख 54 हजार 823 लीटर का इजाफा हुआ है। विभाग ने इस आंकड़े में देसी मदिरा, विदेशी मदिरा और बियर की सभी श्रेणियों को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: उजड़ेगा हजारों पक्षियों का बसेरा, कटेंगे इंदौर के सैकड़ों पेड़, ऑक्सीजन जोन खत्म होगा
चार वर्षों में खपत के ग्राफ में भारी उछाल
भले ही पिछले एक साल में वृद्धि का प्रतिशत महज 0.41 रहा हो लेकिन पिछले चार वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े बेहद हैरान करने वाले हैं। वर्ष 2021 के दौरान शहर में शराब की कुल बिक्री केवल 3.55 लाख लीटर के करीब थी जो वर्ष 2025 तक आते-आते 6.17 करोड़ लीटर तक पहुंच गई है। चार वर्षों के इस अंतराल में शराब की मांग में लगभग 73.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है जो शहर की बदलती जीवनशैली और बढ़ती आबादी की ओर संकेत करती है।
देसी शराब की मांग में आई गिरावट
एक दिलचस्प रुझान यह भी सामने आया है कि इंदौर में अब देसी शराब के शौकीन कम हो रहे हैं। वर्ष 2025 में देसी शराब की बिक्री 1.48 करोड़ लीटर रही है जबकि वर्ष 2024 में यह 2.08 करोड़ लीटर थी। एक साल के भीतर ही इसकी बिक्री में 60 लाख लीटर की कमी आई है जो लगभग 29 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है। यह पिछले चार वर्षों का सबसे न्यूनतम स्तर है जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपभोक्ताओं का रुझान अब अन्य श्रेणियों की ओर बढ़ रहा है।
बियर और विदेशी शराब की लोकप्रियता बढ़ी
देसी मदिरा के विपरीत विदेशी शराब और बियर की मांग में जोरदार तेजी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में 1.39 करोड़ लीटर विदेशी शराब और सर्वाधिक 3.30 करोड़ लीटर बियर की खपत हुई है। पिछले साल की तुलना में विदेशी शराब की बिक्री में 8 प्रतिशत और बियर की बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बियर की मांग में 52.25 लाख लीटर का बड़ा उछाल आया है जो युवाओं और शहरी आबादी के बीच इसकी बढ़ती पसंद को दर्शाता है।
173 दुकानें, 149 बार-होटल-रेस्टोरेंट और क्लब को अनुमति
इंदौर जिले में वर्तमान में शराब की कुल 173 अधिकृत दुकानें संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न हिस्सों में 149 बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब मौजूद हैं जहां मदिरा परोसने की वैधानिक अनुमति है। सैन्य और अर्धसैनिक बलों की कैंटीन को मिलाकर जिले में कुल 325 चिन्हित स्थानों से शराब की आपूर्ति की जा रही है। इन्हीं केंद्रों के माध्यम से करोड़ों लीटर शराब की निकासी सुनिश्चित हुई है।
राजस्व संग्रहण और आबकारी विभाग की कार्रवाई
सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के अनुसार वर्ष 2025 में मदिरा की खपत से सरकार को बड़े स्तर पर राजस्व प्राप्त हुआ है। केवल अप्रैल से दिसंबर के नौ महीनों के भीतर ही विभाग ने 1408 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर भी नकेल कसी है। इस दौरान अनियमितताओं के खिलाफ कुल 9,989 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और लगभग 59,620 लीटर अवैध शराब जब्त कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
जरूरी आंकड़े...
Trending Videos
आबकारी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए
आबकारी विभाग द्वारा तैयार की गई ताजा सांख्यिकीय रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के मध्य इंदौर जिले में कुल 6 करोड़ 17 लाख 22 हजार 561 लीटर मदिरा की खपत हुई है। यदि इसकी तुलना पिछले वर्ष से की जाए तो वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 6 करोड़ 14 लाख 67 हजार 738 लीटर दर्ज किया गया था। इस प्रकार बीते एक वर्ष में शराब की कुल बिक्री में 2 लाख 54 हजार 823 लीटर का इजाफा हुआ है। विभाग ने इस आंकड़े में देसी मदिरा, विदेशी मदिरा और बियर की सभी श्रेणियों को शामिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें...
Indore News: उजड़ेगा हजारों पक्षियों का बसेरा, कटेंगे इंदौर के सैकड़ों पेड़, ऑक्सीजन जोन खत्म होगा
चार वर्षों में खपत के ग्राफ में भारी उछाल
भले ही पिछले एक साल में वृद्धि का प्रतिशत महज 0.41 रहा हो लेकिन पिछले चार वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े बेहद हैरान करने वाले हैं। वर्ष 2021 के दौरान शहर में शराब की कुल बिक्री केवल 3.55 लाख लीटर के करीब थी जो वर्ष 2025 तक आते-आते 6.17 करोड़ लीटर तक पहुंच गई है। चार वर्षों के इस अंतराल में शराब की मांग में लगभग 73.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है जो शहर की बदलती जीवनशैली और बढ़ती आबादी की ओर संकेत करती है।
देसी शराब की मांग में आई गिरावट
एक दिलचस्प रुझान यह भी सामने आया है कि इंदौर में अब देसी शराब के शौकीन कम हो रहे हैं। वर्ष 2025 में देसी शराब की बिक्री 1.48 करोड़ लीटर रही है जबकि वर्ष 2024 में यह 2.08 करोड़ लीटर थी। एक साल के भीतर ही इसकी बिक्री में 60 लाख लीटर की कमी आई है जो लगभग 29 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है। यह पिछले चार वर्षों का सबसे न्यूनतम स्तर है जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपभोक्ताओं का रुझान अब अन्य श्रेणियों की ओर बढ़ रहा है।
बियर और विदेशी शराब की लोकप्रियता बढ़ी
देसी मदिरा के विपरीत विदेशी शराब और बियर की मांग में जोरदार तेजी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में 1.39 करोड़ लीटर विदेशी शराब और सर्वाधिक 3.30 करोड़ लीटर बियर की खपत हुई है। पिछले साल की तुलना में विदेशी शराब की बिक्री में 8 प्रतिशत और बियर की बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बियर की मांग में 52.25 लाख लीटर का बड़ा उछाल आया है जो युवाओं और शहरी आबादी के बीच इसकी बढ़ती पसंद को दर्शाता है।
173 दुकानें, 149 बार-होटल-रेस्टोरेंट और क्लब को अनुमति
इंदौर जिले में वर्तमान में शराब की कुल 173 अधिकृत दुकानें संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न हिस्सों में 149 बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब मौजूद हैं जहां मदिरा परोसने की वैधानिक अनुमति है। सैन्य और अर्धसैनिक बलों की कैंटीन को मिलाकर जिले में कुल 325 चिन्हित स्थानों से शराब की आपूर्ति की जा रही है। इन्हीं केंद्रों के माध्यम से करोड़ों लीटर शराब की निकासी सुनिश्चित हुई है।
राजस्व संग्रहण और आबकारी विभाग की कार्रवाई
सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के अनुसार वर्ष 2025 में मदिरा की खपत से सरकार को बड़े स्तर पर राजस्व प्राप्त हुआ है। केवल अप्रैल से दिसंबर के नौ महीनों के भीतर ही विभाग ने 1408 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है। राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर भी नकेल कसी है। इस दौरान अनियमितताओं के खिलाफ कुल 9,989 प्रकरण दर्ज किए गए हैं और लगभग 59,620 लीटर अवैध शराब जब्त कर कड़ी कार्रवाई की गई है।
जरूरी आंकड़े...
- 6.17 करोड़ लीटर शराब की कुल बिक्री इंदौर में वर्ष 2025 के दौरान दर्ज की गई है।
- 3731 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राशि इंदौर के नागरिकों ने शराब खरीदने में खर्च की।
- 73.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि पिछले चार वर्षों में शराब की कुल खपत में देखी गई है।
- 60 लाख लीटर तक देसी शराब की बिक्री में वर्ष 2024 की तुलना में गिरावट आई है।
- 3.30 करोड़ लीटर बियर की खपत के साथ यह सबसे अधिक बिकने वाली श्रेणी बनी है।
- 1408 करोड़ रुपये का राजस्व विभाग ने केवल 9 महीने के भीतर ही प्राप्त कर लिया है।
- 9,989 प्रकरण अवैध शराब और अन्य नियमों के उल्लंघन के मामले में दर्ज किए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X