सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Indore News: उजड़ेगा हजारों पक्षियों का बसेरा, कटेंगे इंदौर के सैकड़ों पेड़, ऑक्सीजन जोन खत्म होगा

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sat, 10 Jan 2026 05:30 PM IST
सार

Indore News: इंदौर के मध्य क्षेत्र में स्थित रानी सराय के अस्तित्व को बचाने के लिए शहरवासी और विभिन्न संगठन लामबंद हो गए हैं। मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए काटे जाने वाले 200 से अधिक पेड़ों और हजारों पक्षियों के बचाव में अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

विज्ञापन
Indore News Citizens protest against cutting of trees for Metro Station at Rani Sarai Regal Square
मेट्रो स्टेशन के लिए कटेंगे इंदौर में सैकड़ों पेड़ - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
रीगल स्थित रानी सराय के पेड़ों और पशु पक्षियों को बचाने के लिए जनता एकजुट होने लगी है। जनहित पार्टी और पर्यावरणप्रेमी मंच के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में लगातार शहरवासी जुड़ रहे हैं। रीगल स्थित रानी सराय के कैंपस में शहर के लोग दिनरात लगातार धरना दे रहे हैं और आज धरने का दसवां दिन हो चुका है। 
Trending Videos
Indore News Citizens protest against cutting of trees for Metro Station at Rani Sarai Regal Square
यहां पर हजारों पक्षियों का बसेरा है। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
200 से अधिक पेड़, हजारों पक्षी, मध्यक्षेत्र का ग्रीन जोन, सब नष्ट होगा
रानी सराय में मेट्रो के लिए स्टेशन बनाया जा रहा है और इस स्टेशन के लिए यहां पर लगे 200 से अधिक पेड़ काटे जाएंगे और हजारों पक्षियों का बसेरा खत्म हो जाएगा। यह इंदौर के मध्य में एक मुख्य ग्रीन जोन है जो शहर के मध्य क्षेत्र को रिचार्ज करता है। इसके साथ ही यहां पर हजारों पक्षियों के आवास भी बने हुए हैं। यह इंदौर में सबसे अधिक पक्षियों वाला स्थान है। 

225 पेड़ों की पूरी जानकारी इकट्ठा की
जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार जनहित पार्टी द्वारा रानी सराय के पेड़ों को बचाने के लिए आवाज उठाई गई है। इसके प्रथम चरण में सबसे पहले परिसर में स्थित 225 पेड़ों का पंचनामा बनाया गया। इसमें पेड़ों की प्रजाति लंबाई चौड़ाई का विवरण दर्ज किया गया। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलकर मेट्रो स्टेशन को कहीं और स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया गया। अगले दिन कार्यकर्ताओं द्वारा रीगल चौराहे पर जन जागरण किया गया और साथ ही संभाग आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया।

कड़ी ठंड में रातभर रानी सराय में रुकते हैं कार्यकर्ता
दिनांक 1 जनवरी 2026 से पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी सराय स्थित परिसर में धरना शुरू किया गया है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी तैयारी के साथ परिसर में ही रुके हैं। वहीं भोजन कर रहे हैं और रात्रि विश्राम भी वहीं पर किया जा रहा है। पार्टी का इस संबंध में स्पष्ट मत है की मेट्रो स्टेशन को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए, परिसर का एक भी पेड़ ना काटा जाए जो की हजारों पक्षियों का आशियाना है। इसी मांग को लेकर कार्यकर्ता आगे भी परिसर में अपना धरना जारी रखेंगे और वहीं डटे रहेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Indore News Citizens protest against cutting of trees for Metro Station at Rani Sarai Regal Square
मध्य इंदौर का यह प्रमुख ग्रीन जोन है। - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
पर्यावरणप्रेमी मंच भी धरने में शामिल
शहर के प्रमुख पर्यावरणविदों के द्वारा बनाया गया पर्यावरणप्रेमी मंच भी इस धरने में साथ दे रहा है। उन्होंने रानी सराय में अपने बैनर, पोस्टर्स लगाए हैं। समय समय पर शहर के प्रमुख पर्यावरणविद् धरना स्थल पर जाकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। 

रीगल पर लगातार जागरण, अब पूरे शहर में जनता को जगाएंगे
अभय जैन ने बताया कि रीगल तिराहे पर सुबह शाम लगातार जन जागरण किया जाता है और शहर की जनता को पेड़ों, पशु पक्षियों का महत्व और इस स्थान को सुरक्षित रखने का महत्व समझाया जाता है। अब पूरे शहर में यह अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता शहर के हर कोन, गली मोहल्ले में लोगों को रानी सराय के पेड़ों और पशु पक्षियों को बचाने के लिए आव्हान करेंगे। 

यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में डॉग फीडिंग को लेकर नई व्यवस्था, निगम ने जारी की सख्त गाइडलाइन

आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर पीयूष जोशी भी धरना स्थल पर पहुंचे और यहां पर एक वीडियो बनाकर जारी किया। उन्होंने कहा कि शहर के हित में कार्य करने वाले हर संगठन और व्यक्ति का हम समर्थन करते हैं। यह आंदोलन शहर के लिए चल रहा है और हम इसका समर्थन जारी रखेंगे। 

जरूरी आंकड़े
10 दिन से जारा है धरना
1 जनवरी 2026 से शुरू हुआ धरना
200+ पेड़ों की कटाई होगी यहां
225 पेड़ों की जानकारी जुटाई गई यहां
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed