सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Three people were killed by a bus on Indore-Sanwer road as the driver was talking on his mobile phone.

Indore: अब इंदौर-सांवेर रोड पर बस ने ली तीन लोगों की जान, मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Thu, 18 Sep 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
सार

बस पर बाणेश्वरी लिखा हुआ है और आगे की नंबर प्लेट भी गायब है। बताते हैं कि हादसे के दौरान बस ड्राइवर मोबाइल पर बातें करते हुए चल रहा था। उसने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। तीनों टक्कर के बाद जमीन पर गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। 
 

Indore: Three people were killed by a bus on Indore-Sanwer road as the driver was talking on his mobile phone.
बस ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एरोड्रम रोड पर सोमवार रात हुए भयावह ट्रक हादसे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि इंदौर-सांवेर रोड पर बुधवार रात को उपनगरीय बस ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली। यह हादसा धरमपुरी गांव के आगे रिंगनोदिया चौराहे पर हुआ। हादसे में महिला पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई थी। तीनों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी। टक्कर से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। 

loader


बस पर बाणेश्वरी लिखा हुआ है और आगे की नंबर प्लेट भी गायब है। बताते हैं कि हादसे के दौरान ड्रायवर मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। उसने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। सांवेर पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों जमीन पर गिरे और तीनों की सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लग गईं। तीनों को गंभीर हालत में अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है। हादसे के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे। उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य तक पहुंचाया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रेस लगाते हैं उपनगरीय बस चालक
इस मार्ग पर एक भाजपा विधायक और कई नेताओं और पार्षदों की उपनगरीय बसें चलती हैं। बस चालक सवारियां पहले पकड़ने के चक्कर में रेस लगाते हैं। इस कारण अक्सर हादसे होते हैं। पिछले साल बाणगंगा मार्ग पर एक क्रेन ने चार लोगों की जान ले ली थी। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड बनाने का काम भी चल रहा है। कई जगहों पर एक ही लेन में दोनों तरफ का ट्रैफिक चल रहा है। इस कारण हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बाणेश्वरी लिखे वाहन भाजपा नेता व समर्थकों के बताए जाते हैं। इन वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed