सब्सक्राइब करें

Indore News : बायपास पर फिर लगा लंबा जाम, पांच घंटे तक फंसे रहे वाहन; क्रेन की मदद से यातायात खोला गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 18 Sep 2025 02:14 PM IST
सार

MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर से फिर जाम की खबर आई है, इंदौर बायपास पर अर्जुन बडौद गांव में करीब पांच घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की दूर-दूर तक कतारें देखने को मिली। इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही।

विज्ञापन
MP News Indore bypass was again jammed, vehicles were stranded for five hours.
लगा लंबा जाम। वाहनों की दिख रहीं कतारें। - फोटो : अमर उजाला
इंदौर बायपास पर अर्जुन बडौद गांव में गुरुवार सुबह फिर जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। पांच से छह घंटे तक ट्रक, बस, कार सहित अन्य वाहन फंसे रहे। बाद में अफसर मौके पर गए और जाम खुलवाया। जाम के कारण इंदौर से भोपाल और ग्वालियर की तरफ जाने वाली यात्री बसें भी फंसी रही।
loader
MP News Indore bypass was again jammed, vehicles were stranded for five hours.
ब्रिज का निर्माण है क्या वजह। - फोटो : ब्रिज का निर्माण है क्या वजह।
ट्रक खराब होने के कारण लगा जाम
अर्जुन बडौद के समीप ब्रिज का निर्माण हो रहा है। बुधवार रात तेज बारिश के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई थी। रात को ही कई बार जाम लगा, लेकिन खुलता भी रहा। सुबह एक ट्रक की कमानी टूट गई। उसके बाद इंदौर से भोपाल की तरफ जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News Indore bypass was again jammed, vehicles were stranded for five hours.
जाम के दौरान वाहनों की लगी लंबी कतारें। - फोटो : अमर उजाला
कलेक्टर ने अफसरों के साथ टीम को भेजा
धीरे-धीरे वाहनों की कतार बढ़ने लगी। निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। बाद में कलेक्टर ने अफसरों के साथ टीम को भेजा। क्रेन से ट्रैक को हटवाया और जाम खुलवाया। इसके साथ ही सड़क के गड्ढों में भराव भी करवाना शुरू किया।
MP News Indore bypass was again jammed, vehicles were stranded for five hours.
खस्ताहाल सड़क मार्ग। - फोटो : अमर उजाला
जाम का मुद्दा भोपाल तक पहुंचा था
आपको बता दें कि एक माह पहले बायपास पर लगे जाम का मुद्दा भोपाल तक पहुंचा था। जाम के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।  इंदौर- उज्जैन फोरलेन के निर्माण के कारण उज्जैन का ट्रैफिक भी देवास से होकर जा रहा है। इस कारण इंदौर देवास बायपास पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- MP News : गर्भवती महिला को अपमानित कर सरकारी अस्पताल से भगाया, फिर डॉक्टर और दो नर्स ने जो कहा...वो शर्मनाक

 
विज्ञापन
MP News Indore bypass was again jammed, vehicles were stranded for five hours.
बाइक सवार जाम से निकलने के प्रयास में। - फोटो : अमर उजाला
जिला प्रशासन ने थामा मोर्चा
जाम की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरसे ठप रही। लोग बड़ी मुश्किल से इस जाम से निकल पाए। हालांकि, जाम की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया। 

ये भी पढ़ें- क्रूरता की हद पार: ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान; तस्करों की तलाश जारी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed