{"_id":"68cc003beaa4abcbb10a5bcd","slug":"indore-news-woman-arrested-in-dwarkapuri-for-selling-banned-intoxicating-tablets-to-youths-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: पुलिस को मिला नशे का ज़खीरा, मास्टरमाइंड निकली यह महिला, जानिए पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: पुलिस को मिला नशे का ज़खीरा, मास्टरमाइंड निकली यह महिला, जानिए पूरी कहानी
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Thu, 18 Sep 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने बुधवार शाम को एक सिकलीगर महिला, मनदीप कौर, को 350 से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियों (अल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार किया है।

मनदीप
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत द्वारकापुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सिकलीगर महिला को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला लंबे समय से युवाओं को नशे की गोलियां बेच रही थी। पुलिस अब उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर ट्रक हादसा- जोशी के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए थे, 70 प्रतिशत शरीर जल चुका था
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
द्वारकापुरी थाना प्रभारी (टीआई) सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाश नगर गुरुद्वारे के पास रहने वाली एक महिला द्वारकापुरी कचरा प्लांट के पास नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर महिला मनदीप उर्फ दीप कौर पति रायसिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद
तलाशी लेने पर मनदीप के पास मौजूद थैली से 17 से अधिक पत्ते बरामद हुए, जिनमें 350 से ज्यादा अल्प्राजोलम और प्रोक्जिमा प्लस के कैप्सूल पाए गए। ये दवाएं आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं और इनकी बिक्री पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।
युवा थे निशाने पर, सप्लायर की तलाश जारी
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया है कि वह विशेष रूप से युवाओं की मांग पर उन्हें यह नशीली गोलियां बेचा करती थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसे यह प्रतिबंधित दवाएं कौन और कहां से उपलब्ध कराता था। इसके साथ ही, महिला के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि उसके नशे के कारोबार के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर ट्रक हादसा- जोशी के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए थे, 70 प्रतिशत शरीर जल चुका था
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
द्वारकापुरी थाना प्रभारी (टीआई) सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाश नगर गुरुद्वारे के पास रहने वाली एक महिला द्वारकापुरी कचरा प्लांट के पास नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर महिला मनदीप उर्फ दीप कौर पति रायसिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद
तलाशी लेने पर मनदीप के पास मौजूद थैली से 17 से अधिक पत्ते बरामद हुए, जिनमें 350 से ज्यादा अल्प्राजोलम और प्रोक्जिमा प्लस के कैप्सूल पाए गए। ये दवाएं आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं और इनकी बिक्री पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।
युवा थे निशाने पर, सप्लायर की तलाश जारी
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने स्वीकार किया है कि वह विशेष रूप से युवाओं की मांग पर उन्हें यह नशीली गोलियां बेचा करती थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसे यह प्रतिबंधित दवाएं कौन और कहां से उपलब्ध कराता था। इसके साथ ही, महिला के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि उसके नशे के कारोबार के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।