Indore: इंदौर ट्रक हादसा- जोशी के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए थे, 70 प्रतिशत शरीर जल चुका था
पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरों ने उसके शरीर के टूटे हिस्सों का भी परीक्षण किया। फिर उनके शरीर को दो परतों में पहले काली पाॅलिथीन में लपेटा। फिर सफेद कफन में लपेट कर परिजनों को सौंपा। हादसे के शिकार प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी का शरीर भी क्षत विक्षत मिला।

विस्तार
इंदौर में सोमवार को एरोड्रम रोड पर हुए ट्रक हादसे में प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी व आईडीए कर्मचारी कैलाशचंद्र जोशी को भयावह मौत मिली। दोनों के परिजन अंतिम संस्कार के समय उनके चेहरा तक नहीं देख पाए। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें बताया गया कि ट्रक की चपेट में आने के बाद जोशी के दोनो पैर घुटनों के नीचे से कट गए थे। उनके पैर, छाती व हाथ के 70 प्रतिशत हिस्से चल चुके है। त्वचा की सभी परतें जलने के कारण शरीर का मांस दिख रहा था। उनके शरीर में कई फ्रैक्टर थे।

पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरों ने उसके शरीर के टूटे हिस्सों का भी परीक्षण किया। फिर उनके शरीर को दो परतों में पहले काली पाॅलिथीन में लपेटा। फिर सफेद कफन में लपेट कर परिजनों को सौंपा। हादसे के शिकार प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी का शरीर भी क्षत विक्षत मिला। उनके सिर के एक भाग में सिर की हड्डी चकनाचूर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Indore News: दशहरे पर पतियों की हत्या करने वाली पत्नियों का पुतला दहन होगा, रावण नहीं शूर्पणखा जलेगी
पोस्टमार्टम के दौरान उनके फेफड़े, दिल, गुर्दे और लीवर के हिस्से कटे-फटे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को दो परतों में लपेट कर परिजनों को सौंपा गया। उनके भाई ने बताया कि हादसे के बाद उनकी जेंब से आधार कार्ड मिला था। दो पुलिसवाले घर पर हादसे की जानकारी देने आए थे। मैं जिला अस्पताल पहुंचा तो देखा कि चेहरे का एक हिस्से बुरी तरह से फट गया था।
ये भी पढ़ें- Indore: अब इंदौर-सांवेर रोड पर बस ने ली तीन लोगों की जान, मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर