{"_id":"68cadee9b660066b1004e98d","slug":"indore-news-rains-heat-weather-imd-mausam-temperature-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: क्या इंदौर में फिर होगी तेज बारिश? जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम।","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: क्या इंदौर में फिर होगी तेज बारिश? जानिए अगले 3 दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम।
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर में बुधवार, 17 सितंबर को दोपहर में हुई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से राहत प्रदान की। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि प्रदेश में किसी बड़े अलर्ट से इंकार किया है।

इंदौर में बारिश
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर में सुबह से जारी तेज गर्मी और उमस से आज दोपहर बाद नागरिकों को राहत मिली। दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो लगभग एक घंटे तक चला।
दोपहर में झमाझम बारिश, सड़कें तरबतर
बुधवार को दिनभर की उमस के बाद, विजय नगर, देवास नाका समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीगल क्षेत्र में ही रात 9 बजे तक 8.25 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्षा
इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के 12 अन्य जिलों में भी बुधवार को बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में देर शाम तेज वर्षा हुई, वहीं इटारसी में भी बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। प्रदेश में सबसे अधिक पौने दो इंच बारिश रीवा और सतना में दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के निकट तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, लेकिन उनका प्रभाव कम होने के कारण व्यापक भारी वर्षा नहीं हो रही है।
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में किसी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, स्थानीय सिस्टम बनने के कारण इंदौर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मानसून की वापसी ने दी दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी का दौर शुरू हो गया है। आधे राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों से मानसून लौट चुका है। यदि वापसी की गति यही रही, तो जल्द ही मध्य प्रदेश से भी मानसून की विदाई शुरू हो सकती है।
प्रदेश में अब तक औसत से 7 इंच ज्यादा बारिश
राज्य में 16 जून को मानसून के प्रवेश के बाद से अब तक कुल 42.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि के सामान्य औसत (35.4 इंच) से 7 इंच अधिक है। प्रदेश का सामान्य वर्षा का कोटा (37 इंच) पिछले सप्ताह ही पूरा हो चुका है।

दोपहर में झमाझम बारिश, सड़कें तरबतर
बुधवार को दिनभर की उमस के बाद, विजय नगर, देवास नाका समेत कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी से लबालब हो गईं और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीगल क्षेत्र में ही रात 9 बजे तक 8.25 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्षा
इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के 12 अन्य जिलों में भी बुधवार को बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में देर शाम तेज वर्षा हुई, वहीं इटारसी में भी बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। प्रदेश में सबसे अधिक पौने दो इंच बारिश रीवा और सतना में दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के निकट तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, लेकिन उनका प्रभाव कम होने के कारण व्यापक भारी वर्षा नहीं हो रही है।
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश में किसी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, स्थानीय सिस्टम बनने के कारण इंदौर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मानसून की वापसी ने दी दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी का दौर शुरू हो गया है। आधे राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों से मानसून लौट चुका है। यदि वापसी की गति यही रही, तो जल्द ही मध्य प्रदेश से भी मानसून की विदाई शुरू हो सकती है।
प्रदेश में अब तक औसत से 7 इंच ज्यादा बारिश
राज्य में 16 जून को मानसून के प्रवेश के बाद से अब तक कुल 42.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि के सामान्य औसत (35.4 इंच) से 7 इंच अधिक है। प्रदेश का सामान्य वर्षा का कोटा (37 इंच) पिछले सप्ताह ही पूरा हो चुका है।