{"_id":"657dbe3aa8bc739ade0a1abd","slug":"kailash-vijayvargiya-on-parliament-attack-and-congress-mla-dhiraj-prasad-sahu-2023-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात, कांग्रेस सांसद के यहां करोड़ों रुपए मिलना बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात, कांग्रेस सांसद के यहां करोड़ों रुपए मिलना बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 16 Dec 2023 08:41 PM IST
सार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर से विधायक कैलाश विजयवर्गीय kailash vijayvargiya ने दिल्ली से लौटकर पत्रकारों से बात की। parliament attack पर बोले यह छोटी बात है।
विज्ञापन
kailash vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
कैलाश विजयवर्गीय kailash vijayvargiya ने संसद में घुसपैठ की घटना parliament attack को छोटी बात कहा है। दिल्ली से लौटकर वे इंदौर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे और उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटी सी बात है जिसे विपक्ष बहुत बड़ा चढ़ाकर बता रहा है। कांग्रेस सांसद के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है यह बहुत बड़ी बात है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मुद्दे पर गृहमंत्री कह चुके हैं कि जांच की जाएगी और इसके बाद इस पर कोई मुद्दा ही नहीं बनता। कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है, जबकि सांसद धीरज साहू congress mla Dhiraj Prasad Sahu के यहां पर 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है जिस पर चुप्पी साध रखी है।
मेरे पास तो अभी भी बड़ी भूमिका है
कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली चले गए थे। चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मप्र में बड़ा पद दिया जाएगा। वह शुक्रवार शाम इंदौर लौटे और शनिवार दोपहर में मीडिया से बातचीत की। भाजपा में अगली भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है। मैं पार्टी का महामंत्री हूं। प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बैठक होने वाली है। उसमें सब कुछ तय हो जाएगा।
तोमर बन गए स्पीकर
विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कई अटकलें चल रहीं थी। कहा जा रहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर इन्हें बड़े पद मिलेंगे। अभी तक सिर्फ नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है जबकि प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
Trending Videos
मेरे पास तो अभी भी बड़ी भूमिका है
कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली चले गए थे। चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मप्र में बड़ा पद दिया जाएगा। वह शुक्रवार शाम इंदौर लौटे और शनिवार दोपहर में मीडिया से बातचीत की। भाजपा में अगली भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है। मैं पार्टी का महामंत्री हूं। प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बैठक होने वाली है। उसमें सब कुछ तय हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तोमर बन गए स्पीकर
विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कई अटकलें चल रहीं थी। कहा जा रहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर इन्हें बड़े पद मिलेंगे। अभी तक सिर्फ नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है जबकि प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।