{"_id":"692010572d752b7705068ed9","slug":"indore-news-khajrana-ganesh-mandir-road-widening-in-master-plan-faces-strong-opposition-from-residents-and-tra-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: खजराना मंदिर के पास चलेगा बुलडोजर? सड़क चौड़ीकरण के लिए टूटेगी 100 साल पुरानी बसाहट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: खजराना मंदिर के पास चलेगा बुलडोजर? सड़क चौड़ीकरण के लिए टूटेगी 100 साल पुरानी बसाहट
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:40 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पास मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण ने 100 साल पुरानी बसाहट के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है।
विज्ञापन
खजराना मंदिर के पास चलेगा बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के प्रमुख धार्मिक स्थल खजराना गणेश मंदिर के पास की सड़क को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक की सड़क को 60 फीट चौड़ा किया जाना है। मास्टर प्लॉन में शहर की 23 सड़कों को लिया गया है। कहीं, 60 तो कहीं 80 फीट सड़क बनना है, लेकिन यह सड़क इसलिए खास है क्योंकि यह रिंग रोड से बायपास के यातायात को जोड़ती है। यह इलाका विधायक महेन्द्र हार्डिया के विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए कई मकान और दुकान तोड़े जाएंगे, इसलिए जनता लंबे समय से इसका विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर पहुंचे वंदे भारत ट्रेन के नए रैक, एक हजार से ज्यादा यात्री कर सकेंगे इंदौर से नागपुर का सफर
100 साल पुराना बसा हुआ क्षेत्र
खजराना गणेश मंदिर की वजह से इस क्षेत्र में लगभग 100 साल पहले से खासी बसाहट होने लगी। मंदिर के आसपास समय के साथ साथ बाजार भी बसने लगे। मंदिर की वजह से ट्रैफिक अधिक होता था इसलिए यहां पर पहले भी कई बार सड़क चौड़ीकरण का प्रयास किया गया। पुराना रहवासी क्षेत्र होने और कई कद्दावर नेताओं के यहां रहने की वजह से हर बार यहां पर सड़क चौड़ीकरण का मामला ठप हो गया। इस बार मास्टर प्लान में इस सड़क के विकास की बात हो रही है तो भी लोग विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क के आसपास प्रमुख बाजार आते हैं। यदि यहां पर सड़क का चौड़ीकरण होगा तो बहुत से लोगों का रोजगार छिन जाएगा।
मेंदोला हैं क्षेत्र के विधायक
यह क्षेत्र विधायक महेन्द्र हार्डिया के विधानसभा में आता है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे कई बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक हार्डिया से मिल चुके हैं, लेकिन किसी से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। व्यापारियों का कहना है कि यदि यहां पर दुकानें टूटी तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
खेती से व्यापार तक यहां हमारी पीढ़ियां पली हैं
पहले हम यहां पर खेती करते थे, बाद में शहर का विकास हुआ तो हमने विधिवत नक्शे पास करवाए और घर, दुकानें बनाए। अब यहां पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारे व्यापार और मकान तोड़ने की बात हो रही है। हमारी कई पीढ़ियां यहीं पर पली बढ़ी हैं, यदि सरकार इसी तरह से मनमानी करती रहेगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
- राधाकृष्ण तिवारी, व्यापारी
बनते समय क्यों नहीं आता निगम
जब लोग यहां पर घर और दुकानें बना रहे थे तब नगर निगम और अधिकारी कहां थे। लोगों ने लोन लेकर यहां पर कारोबार शुरू किया है, कई दुकानों को बनाने में तो लाखों रुपए लगे हैं। यदि यह दुकानें पूरी तरह से टूट जाएंगी तो फिर वे लोग क्या करेंगे, क्या सरकार इसके बारे में भी सोच रही है।
- राजेश जोशी, रहवासी
रिंग रोड से बायपास तक का विषय है यह
रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहे तक की सड़क पर रोज सैकड़ों वाहन निकलते हैं। खजराना गणेश मंदिर होने से यह हमारे शहर का सबसे प्रमुख क्षेत्र है। रिंग रोड से लेकर बायपास तक की कनेक्टिविटी इसी सड़क से होकर जाती है। रहवासियों को साथ में लेकर ही हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे।
- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा
यह है योजना
100 साल पुराना रहवासी और व्यापारिक क्षेत्र
सबसे प्रमुख मंदिर खजराना गणेश है यहां
1000 से अधिक दुकानें हैं इस क्षेत्र में
सड़क को 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव है
इसमें लगभग 1034 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
1.12 किमी आएगी मास्टर प्लान के दायरे में
इसलिए जरूरी चौड़ी सड़क
खजराना मंदिर को धार्मिक पर्यटन के लिए विस्तार मिलेगा
खजराना रिंग रोड से बायपास तक के ट्रैफिक में सुधार होगा
आसपास के क्षेत्र में कालोनियों का विकास तेज होगा
अस्पताल, स्कूल और बाजारों के विकास को गति मिलेगी
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर पहुंचे वंदे भारत ट्रेन के नए रैक, एक हजार से ज्यादा यात्री कर सकेंगे इंदौर से नागपुर का सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
100 साल पुराना बसा हुआ क्षेत्र
खजराना गणेश मंदिर की वजह से इस क्षेत्र में लगभग 100 साल पहले से खासी बसाहट होने लगी। मंदिर के आसपास समय के साथ साथ बाजार भी बसने लगे। मंदिर की वजह से ट्रैफिक अधिक होता था इसलिए यहां पर पहले भी कई बार सड़क चौड़ीकरण का प्रयास किया गया। पुराना रहवासी क्षेत्र होने और कई कद्दावर नेताओं के यहां रहने की वजह से हर बार यहां पर सड़क चौड़ीकरण का मामला ठप हो गया। इस बार मास्टर प्लान में इस सड़क के विकास की बात हो रही है तो भी लोग विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क के आसपास प्रमुख बाजार आते हैं। यदि यहां पर सड़क का चौड़ीकरण होगा तो बहुत से लोगों का रोजगार छिन जाएगा।
मेंदोला हैं क्षेत्र के विधायक
यह क्षेत्र विधायक महेन्द्र हार्डिया के विधानसभा में आता है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे कई बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक हार्डिया से मिल चुके हैं, लेकिन किसी से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। व्यापारियों का कहना है कि यदि यहां पर दुकानें टूटी तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
खेती से व्यापार तक यहां हमारी पीढ़ियां पली हैं
पहले हम यहां पर खेती करते थे, बाद में शहर का विकास हुआ तो हमने विधिवत नक्शे पास करवाए और घर, दुकानें बनाए। अब यहां पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हमारे व्यापार और मकान तोड़ने की बात हो रही है। हमारी कई पीढ़ियां यहीं पर पली बढ़ी हैं, यदि सरकार इसी तरह से मनमानी करती रहेगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
- राधाकृष्ण तिवारी, व्यापारी
बनते समय क्यों नहीं आता निगम
जब लोग यहां पर घर और दुकानें बना रहे थे तब नगर निगम और अधिकारी कहां थे। लोगों ने लोन लेकर यहां पर कारोबार शुरू किया है, कई दुकानों को बनाने में तो लाखों रुपए लगे हैं। यदि यह दुकानें पूरी तरह से टूट जाएंगी तो फिर वे लोग क्या करेंगे, क्या सरकार इसके बारे में भी सोच रही है।
- राजेश जोशी, रहवासी
रिंग रोड से बायपास तक का विषय है यह
रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहे तक की सड़क पर रोज सैकड़ों वाहन निकलते हैं। खजराना गणेश मंदिर होने से यह हमारे शहर का सबसे प्रमुख क्षेत्र है। रिंग रोड से लेकर बायपास तक की कनेक्टिविटी इसी सड़क से होकर जाती है। रहवासियों को साथ में लेकर ही हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे।
- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
रिंगरोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा
यह है योजना
100 साल पुराना रहवासी और व्यापारिक क्षेत्र
सबसे प्रमुख मंदिर खजराना गणेश है यहां
1000 से अधिक दुकानें हैं इस क्षेत्र में
सड़क को 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव है
इसमें लगभग 1034 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
1.12 किमी आएगी मास्टर प्लान के दायरे में
इसलिए जरूरी चौड़ी सड़क
खजराना मंदिर को धार्मिक पर्यटन के लिए विस्तार मिलेगा
खजराना रिंग रोड से बायपास तक के ट्रैफिक में सुधार होगा
आसपास के क्षेत्र में कालोनियों का विकास तेज होगा
अस्पताल, स्कूल और बाजारों के विकास को गति मिलेगी