{"_id":"691ef82f9bc18142c902c4f7","slug":"indore-news-woman-video-call-to-husband-depressed-over-family-deaths-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: एक के बाद एक मौत से टूटा सब्र, 5 साल के बच्चे को सुलाकर मां ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: एक के बाद एक मौत से टूटा सब्र, 5 साल के बच्चे को सुलाकर मां ने दी जान
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:44 PM IST
सार
Indore News: 24 वर्षीय महिला ने परिवार में लगातार हो रही मौतों से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। फांसी से पहले उसने पति को वीडियो कॉल किया था। महिला के पहले पति, दो भाइयों और हाल ही में बुआ की मौत हो चुकी थी, जिससे वह गहरे मानसिक तनाव में थी।
विज्ञापन
मुस्कान
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत आराधना नगर में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ रहने वाली 24 वर्षीय मुस्कान खेडेकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले महिला ने अपने पति को वीडियो कॉल किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला परिवार में हो रही लगातार मौतों के कारण गहरे अवसाद (डिप्रेशन) में थी।
पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है। मुस्कान के पति शिवा ने बताया कि वह उस समय तीन इमली इलाके में एक गोदाम पर था। पत्नी ने उसे वीडियो कॉल किया और बिना कुछ कहे फांसी का फंदा लगाने लगी। यह देखकर शिवा घबरा गया और तुरंत कॉल काटकर अपने मालिक को सूचना दी। मालिक ने पास ही रहने वाले एक परिचित को मुस्कान के घर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुस्कान की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर से हेली पर्यटन सेवा शुरू, पहली बार विधायकों ने की उज्जैन की यात्रा
बच्चे को सुलाकर उठाया खौफनाक कदम
मुस्कान की यह दूसरी शादी थी और उसका पहले पति से एक पांच साल का बेटा है। घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपने बेटे को सुला दिया था ताकि वह कुछ देख न सके। शिवा और मुस्कान की शादी को दो साल हुए थे और दोनों कैटरिंग के काम के दौरान मिले थे।
"सब मर रहे हैं, मेरे जीने का क्या मतलब?"
परिजनों और पति ने बताया कि मुस्कान पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। उसके जीवन में एक के बाद एक कई दुखद घटनाएं घटी थीं, वह अक्सर कहती थी कि जब परिवार के सभी लोग मर रहे हैं, तो उसके जीने का क्या मतलब है।
पहला पति: सड़क हादसे में मौत।
भाई: एक भाई की एक साल पहले सड़क हादसे में और दूसरे भाई की 6 महीने पहले आत्महत्या से मौत।
पिता: कई साल पहले निधन हो चुका है।
बुआ: तीन दिन पहले ही बुआ का निधन हुआ था, जिसके बाद से वह बहुत ज्यादा परेशान थी।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे एसआई एम. कुजुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की औपचारिक पुष्टि के लिए जांच कर रही है, लेकिन प्राथमिक तौर पर मामला डिप्रेशन का ही प्रतीत हो रहा है।
Trending Videos
पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है। मुस्कान के पति शिवा ने बताया कि वह उस समय तीन इमली इलाके में एक गोदाम पर था। पत्नी ने उसे वीडियो कॉल किया और बिना कुछ कहे फांसी का फंदा लगाने लगी। यह देखकर शिवा घबरा गया और तुरंत कॉल काटकर अपने मालिक को सूचना दी। मालिक ने पास ही रहने वाले एक परिचित को मुस्कान के घर भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुस्कान की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर से हेली पर्यटन सेवा शुरू, पहली बार विधायकों ने की उज्जैन की यात्रा
बच्चे को सुलाकर उठाया खौफनाक कदम
मुस्कान की यह दूसरी शादी थी और उसका पहले पति से एक पांच साल का बेटा है। घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपने बेटे को सुला दिया था ताकि वह कुछ देख न सके। शिवा और मुस्कान की शादी को दो साल हुए थे और दोनों कैटरिंग के काम के दौरान मिले थे।
"सब मर रहे हैं, मेरे जीने का क्या मतलब?"
परिजनों और पति ने बताया कि मुस्कान पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। उसके जीवन में एक के बाद एक कई दुखद घटनाएं घटी थीं, वह अक्सर कहती थी कि जब परिवार के सभी लोग मर रहे हैं, तो उसके जीने का क्या मतलब है।
पहला पति: सड़क हादसे में मौत।
भाई: एक भाई की एक साल पहले सड़क हादसे में और दूसरे भाई की 6 महीने पहले आत्महत्या से मौत।
पिता: कई साल पहले निधन हो चुका है।
बुआ: तीन दिन पहले ही बुआ का निधन हुआ था, जिसके बाद से वह बहुत ज्यादा परेशान थी।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे एसआई एम. कुजुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की औपचारिक पुष्टि के लिए जांच कर रही है, लेकिन प्राथमिक तौर पर मामला डिप्रेशन का ही प्रतीत हो रहा है।