{"_id":"696cc77e29319fe4bf00b6a1","slug":"jabalpur-news-speeding-car-turns-fatal-for-highway-workers-two-killed-on-the-spot-20-injured-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों पर काल बनकर गुजरी तेज रफ्तार कार, दो की मौके पर हुई मौत, 20 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों पर काल बनकर गुजरी तेज रफ्तार कार, दो की मौके पर हुई मौत, 20 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 18 Jan 2026 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
जबलपुर-मंडला रोड पर डिवाइडर की ग्रिल पेंटिंग का काम करने वाले मजदूरों पर तेज रफ्तार कार कहर बनकर टूटी। कार ने सड़क किनारे भोजन कर रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए, जिनमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जबलपुर-मंडला रोड पर बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक के पास दोपहर करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हाईवे के डिवाइडर पर लगी ग्रिल की पेंटिंग और सफाई का काम चल रहा था। काम में लगे मजदूर सड़क किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार सफेद कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मजदूरों को कुचलते हुए आगे निकल गई। कार की चपेट में आने के से 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। उपचार के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई तथा पांच मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-मंडला रोड स्थित सिग्मा सिटी के सामने सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील में मजदूर पेंट कर रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे मजदूरों का समूह सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी। कार की चपेट में आने के कारण 13 मजदूरों घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। पांच मजदूरों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों मजदूरों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: क्या कटनी है खनिजों का नया गढ़? सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान, जानें कौन सी है ये क्वालिटी
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसके संबंध में खोजबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Trending Videos
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-मंडला रोड स्थित सिग्मा सिटी के सामने सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील में मजदूर पेंट कर रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे मजदूरों का समूह सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी। कार की चपेट में आने के कारण 13 मजदूरों घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। पांच मजदूरों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों मजदूरों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: क्या कटनी है खनिजों का नया गढ़? सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान, जानें कौन सी है ये क्वालिटी
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसके संबंध में खोजबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X