{"_id":"67bbecf7ddd75081e402a5ef","slug":"jabalpur-road-accident-horrific-crash-in-peherwa-six-dead-two-injured-as-toofan-vehicle-collides-with-bus-2025-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur Road Accident: जबलपुर के पहेरवा में हुआ भयानक सड़क हादसा, छह की मौत, दो घायल, बस से टकराई तूफान गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur Road Accident: जबलपुर के पहेरवा में हुआ भयानक सड़क हादसा, छह की मौत, दो घायल, बस से टकराई तूफान गाड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 24 Feb 2025 09:39 AM IST
सार
खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में आज सुबह प्रयागराज से जबलपुर जा रही तूफान गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पर चली गई और जबलपुर से कटनी जा रही बस से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज सुबह खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रही तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई, जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही एक बस से हो गई। हादसा सुबह लगभग साढ़े 4 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिस बस से टक्कर हुई, वह कुछ देर घटनास्थल पर रुकने के बाद वहां से रवाना हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और बस का नंबर अज्ञात है। पुलिस बस का पता लगाने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चली गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।
इधर सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान एडिशनल एसपी आनंद कलादगी, एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा। कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है, जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।