सब्सक्राइब करें

Crime: गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत, ससुराल वालों ने श्मशान में ढोल वाले से पेट कटवाकर बच्चा निकाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 13 Oct 2022 04:39 PM IST
सार

कोई किस हद तक नीचता पर उतारू हो सकता है, यह कहा नहीं जा सकता। व्यक्ति के अंदर छिपे राक्षसीपन की वीभत्स तस्वीर मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई है। जहां ससुराल वालों के प्रताड़ित करने से कथित तौर पर गर्भवती महिला की मौत हो गई। इसके बाद श्मशान में इन लोगों ने उसका पेट काटा और देखा कि नवजात जिंदा है या नहीं। 

विज्ञापन
Pregnant woman dies due to harassment in in-laws in Jabalpur
जबलपुर का पुलिस अधीक्षक कार्यालय। - फोटो : अमर उजाला

जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जो भी सुनेगा, उसके पैरों तले जमीन सरक जाएगी। मामला ही कुछ ऐसा है। एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने श्मशान घाट पर जलाने से पहले ढोल वाले से उसक पोस्टमॉर्टम करवा दिया। सिर्फ यह देखने के लिए पेट में बच्चा जिंदा है या मर गया है। बच्चा मरा हुआ था, इसलिए उसका अलग से अंतिम संस्कार किया गया। 



जबलपुर में बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। राधा ने इसकी जानकारी कई बार अपने मायके वालों को दी थी। राधा इन दिनों गर्भवती थी। बीते 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी राधा के मायके वालों को नहीं दी गई। सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने टालमटोल कर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

ससुराल वालों ने राधा के मायके वालों को वापस भेज दिया। उन्होंने राधा के अंतिम संस्कार की तैयारी की। इस दौरान किसी परिचित को शवयात्रा में नहीं जाने दिया। शवयात्रा में ससुराल के लोग और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए। श्मशान घाट पहुंचने के बाद राधा के ससुराल वालों ने सुनियोजित साजिश के तहत गांव में ढोल बजाने वाले को बुलाया। ससुराल वाले ये देखना चाहते थे कि मृतका के पेट में जो बच्चा है, वह जिंदा है या मर गया। इसलिए ढोल वाले से ब्लेड से ही मृतका के पेट की चीर-फाड़ करवा डाली।
 

Trending Videos
Pregnant woman dies due to harassment in in-laws in Jabalpur
डेढ़ महीने बाद सामने आए वीडियो का दृश्य। - फोटो : सोशल मीडिया
पेट से नवजात मृत निकला...
मृतका के साथ ये वहशीपन करने के दौरान बाकायदा ससुराल वालों ने मोबाइल से वीडियो बनाया, वीडियो में साफ दिख रहा है कि ढोल बजाने वाला शख्स मृत गर्भवती महिला का पेट ब्लेड से फाड़ रहा है और उसमें से मृत नवजात को भी बाहर निकाल रहा है। जब बच्चा मृत निकला तो ससुराल वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों का अंतिम संस्कार करने के बाद ससुराल वाले बेफिक्र होकर घर लौट गए ये सोचकर कि उनके गुनाहों को किसी ने नहीं देखा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Pregnant woman dies due to harassment in in-laws in Jabalpur
जबलपुर में मृत महिला का पेट काटा और फिर उसका अंतिम संस्कार किया। - फोटो : सोशल मीडिया
डेढ़ महीने बाद सामने आया वीडियो
लेकिन घटना के डेढ़ महीने बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि मौत के एक दिन पहले भी राधा का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया था। परिजनों ने पूरे मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सामने आने के बाद मृतका के परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की अफसरों को जानकारी दी और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed